Saturday, 16 March 2019

दुमका 16 मार्च 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0293

लोक सभा चुनाव 2019 के दौरान चुनाव प्रचार हेतु विज्ञापन के लिए राज्य स्तरीय विज्ञापन प्रमाणीकरण समिति से अनुमति प्राप्त करनी होगी। स्तरीय विज्ञापन प्रमाणीकरण समिति का गठन किया गया है। इस समिति में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी-सह-अपर मुख्य सचिव झारखंड अध्यक्ष के रुप में होंगे। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक तथा समिति द्वारा सह अंगीकृत कोई विषेषज्ञ समिति के सदस्य के रुप में होंगे।
वही जिला स्तर पर एमसीएमसी का गठन किया गया है। उक्त समिति में अध्यक्ष के रुप में उपायुक्त मुकेष कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, उप निदेषक जनसम्पर्क,  सहायक अभियंता दूरदर्षन एवं आकाषवाणी, यूएनआई वर्ता के प्रतिनिधि, दैनिक जागरण दुमका के ब्युरो सदस्य के रुप मे होंगे। उक्त समिति द्वारा चुनाव के दौरान अखबार, टेलीविजन, रेडियो, सोषल मीडिया पर नजर रखी जायेगी, ताकि कोई भी आदर्ष आचार संहिता का उल्लंघन न कर सके। 
‘‘दम दिखाओ दुमका‘‘
चलो मतदान करें...चलो देश बदलें...

No comments:

Post a Comment