Monday 25 March 2019

दुमका 25 मार्च 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0334

25 मार्च को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त दुमका मुकेष कुमार की अध्यक्षता में लोक सभा आम चुनाव 2019 के अवसर पर गठित एमसीएमसी कोषांग के सफल संचालन हेतु बैठक संपन्न हुई।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त दुमका द्वारा टेलीविजन पर प्रसारित समाचारों पर नजर रखने एवं पेड न्यूज को चिन्हित करने के संबंध में कई आवश्यक निर्देश एवं सुझाव दिए गए। उनके द्वारा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एमसीएमसी के संबंध में दिए गए दिशा निर्देश की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने पेड न्यूज के संबंध में सतर्क रहने का निर्देश दिया। टेलीविजन चैनलों पर सतत निगरानी रखने हेतु टीम बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया गया।
  उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान अभ्यर्थियों द्वारा समाचार पत्रों एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया में दिये गये विज्ञापनों एवं उनसे संबंधित पेड न्यूज का प्रेस कतरण लेखा जांच कोषांग एवं प्रेक्षक (व्यय) को नियमित रूप से प्रेषित करने का निदेष दिया। उन्होंने सोषल मीडिया में भी सतत निगरानी रखने का निर्देष दिया। 
उन्होंनेे कहा कि प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के विज्ञापन की सरकार द्वारा निर्धारित दर (DAVP) का उल्लेख लेखा जांच कोषांग एवं निर्वाची पदाधिकारी को प्रेषित प्रेस कतरण में अवश्य किया जाय ताकि अभ्यर्थी द्वारा विज्ञापन प्रकाशन में किये गये व्यय की जांच की जा सके।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी दुमका राकेश कुमार, उप निदेशक जनसम्पर्क शालिनी वर्मा, सहायक अभियंता दूरदर्शन एवं आकाशवाणी देवी लाल सोरेन, यूएनआई/वार्ता के पत्रकार शिवशंकर चैधरी, एवं प्रभात खबर के ब्यूरो प्रमुख आनंद जायसवाल उपस्थित थे।
"दम दिखाओ दुमका"
चलो मतदान करें...चलो देश बदलें...

No comments:

Post a Comment