Tuesday 12 March 2019

दुमका 12 मार्च 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0267

हम सभी मिलकर लोकतंत्र के इस महापर्व को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से समपन्न करायेंगे। लोकसभा चुनाव 2019 की घोषणा हो चुकी है। आदर्श आचार संहिता लागू हो चुका है। किसी भी कीमत पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो इसे ध्यान रखने की जरुरत है उक्त बातें समाहरणालय सभागार में सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि को सम्बोधित करते हुए उप विकास आयुक्त वरुण रंजन ने कही।
इस दौरान उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द अपने-अपने दलों से संबंधित बैनर, पोस्टर, झंडा हटा ले। जब तक चुनाव की पूरी प्रक्रिया खत्म नही हो जाती है तब तक आदर्श आचार संहिता प्रभावी रहेंगे। किसी भी नये योजनाओं का क्रियान्वयन नही हो सकेगा। पुरानी योजना जो शुरु हो चुकी है उसे पूरा किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी त्यौहार के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम को राजनैतिक रुप न दें। आदर्ष आचार संहिता का उल्लंघन न हो इसका ध्यान रखे। चुनाव के दौरान जो भी वाहन, स्पीकर का प्रयोग आप करेंगे उसकी अनुमति जिला प्रशासन से लेना अनिवार्य होगा।
इस दौरान उन्होंने टॉल फ्री नंबर 1950, सी विजील, सुगम, सुविधा एवं समाधान मोबाइल ऐप के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी एवं कहा कि किसी भी समस्याओं को इस एप्प के माध्यम से आप जिला प्रशासन को अवगत करा सकते है।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने अपनी बात रखी।



No comments:

Post a Comment