दिनांक- 29 नवंबर 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1403
■ "ऑन द स्पॉट" हो रहा है समस्याओं का सामाधन
■ पेंशन नहीं मिलने की शिकायत लेकर आये महिला को उपायुक्त ने सौंपा पेंशन का स्वकृति पत्र
■ लाभुक ने कहा उम्मीद नहीं था इतनी स्पीड से मेरा काम हो जायेगा
■ कहा-अगले महीने से मिलने लगेगा पेंशन,चिंता करने की कोई जरूरत नहीं
■ आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में उपायुक्त ने सुनी आमजनों की समस्या
===========================
काठीकुंड प्रखंड के कदमा पंचायत में आयोजित आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पंचायत के विभिन्न गांव के लोगों ने आकर अपनी शिकायत संबंधित स्टॉल के माध्यम से दर्ज करायी। दर्ज शिकायतों का ससमय निष्पादन किया जा सके इसके लिए स्टॉल पर उक्त व्यक्ति को एक रिसिविंग भी दी जाती है ताकि आवेदन की ट्रैकिंग करने में सुविधा हो तथा आवेदन की स्थिति के बारे में उक्त व्यक्ति को सूचना दी जा सके।
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने एक-एक कर आमजनों से मिलकर उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास किया। इसी क्रम में 65 वर्षीय जतुल बीवी ने उपायुक्त को बताया कि अब तक उन्हें पेंशन नहीं मिल रहा है। आवश्यक प्रक्रिया पूरी करते हुए उपायुक्त द्वारा उक्त लाभुक को कार्यक्रम स्थल पर ही पेंशन का स्वीकृति पत्र प्रदान कर दिया गया।
पेंशन का स्वीकृति पत्र मिलने के उपरांत जतुल बीवी कहती है उम्मीद नहीं था इतनी स्पीड से मेरा काम हो जाएगा मैं तहे दिल से सरकार तथा जिला प्रशासन को धन्यवाद देती हूं घर जाऊंगी अपने आसपास के लोगों को बताऊंगी कि हमारे पंचायत में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुझे पेंशन का लाभ मिलना प्रारंभ हो गया।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075