दिनांक- 27 नवंबर 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1395
आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आज जिला स्तर पर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत सम्हारणालय सभागार में आवास दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया
====================
भारत के स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ पर ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्राप्त निदेश के आलोक में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत अमृत महोत्सव के तहत जिला स्तर पर आज समाहरणालय सभागार में आवास दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में विभिन्न प्रखण्डों से प्रधानमंत्री आवास के लाभुकों को स्वीकृति पत्र, आवास की चाभी एवं वितीय वर्ष 2021- 22 के तहत नए लाभुकों को आवास स्वीकृति संबंधी पत्र उपलब्ध कराया गया। आवास निर्माण में अच्छे कार्य प्रदर्शन करने वाले कई पंचायत के मुखिया को भी सम्मानित किया गया। साथ ही प्रखण्डों में तेजी से आवास पूर्ण करने वाले लाभुकों को प्रोत्साहित किया गया।
सम्मानित होने वाले मुखिया
दीपाली देहरी ,पंचायत करुडीह , प्रखंड रामगढ़
जितेंद्र हेम्ब्रम, पंचायत लकड़वाक प्रखंड सरैयाहाट
सावित्री टूडू, पंचायत झुनकी प्रखंड शिकारीपाड़ा
ढुनुच मुर्मू, पंचायत चिगलपहाड़ी प्रखंड जामा
सुनीता मुर्मू, पंचायत खुटौजोरी प्रखंड मसालिया
महालाल सोरेन, पंचायत पहरीडीय प्रखंड जरमुंडी
निम्न लाभुकों को गृह प्रवेश हेतु आवास की चाभी दी गई:
हिरण तत्वा
राहुल अमीन अंसारी
सोनिया टूडू
मंगूली किस्कु
श्यामसुंदर मंडल
हरि राय
कल्पना शाहा
रामलाल हेंब्रम
निम्न लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति पत्र दी गई:
सुकदेयलाल हांसदा
रफीक अंसारी
सेखा देवी
सुजाता पंडित
रावण सोरेन
अशोक रजक
चुड़का हेम्ब्रम
###
==========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment