दिनांक- 18 नवंबर 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1355
समाहरणालय सभागार दुमका में झारखंड सरकार के कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के सचिव अबुबक्कर सिद्दीख एवं उपायुक्त दुमका के संयुक्त अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने जिला अंतर्गत संचालित विभागीय योजनाओं एवं उनसे जुड़े कार्यों की समीक्षा की। सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को योग्य लाभुकों तक पहुंचाने हेतु जिला स्तरीय अधिकारी को कई निर्देश दिए गए।
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, पशुधन योजना को मिशन मोड में योग्य लाभुकों तक पहुंचाने की आवश्यकता है। सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने अभियान चलाकर आम नागरिकों के बीच योजनाओं का प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड योजना किसानों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसमें प्रगति करने की आवश्यकता है। इस संबंध में उन्होंने संबंधित अधिकारी को बैंक के साथ समन्वय स्थापित कर लंबित किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदनों को यथाशीघ्र स्वीकृत करने का निर्देश दिया। ताकि कृषकों को ससमय इसका लाभ उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत पशुपालकों को लाभ पहुंचाने के जिला पशुपालन विभाग का सबसे प्रमुख काम है। इसके लिए जिला गव्य विकास पदाधिकारी को इस योजना के संबंध में कृषि मित्रों के सहयोग से व्यापक जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया।
उन्होंने दुमका जिले के सभी उर्वरक/ बीज/ कीटनाशक विक्रेताओं को को सूचित करते हुए निर्देशित किया है कि अपने दुकान/ प्रतिष्ठान में उर्वरक/ बीज/ कीटनाशक बिक्री हेतु आम जनों को कैशलेस डिजिटल पेमेंट सिस्टम अथवा यूपीआई पेमेंट सिस्टम की सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें उक्त सुविधा उपलब्ध नहीं रहने पर बिना बताए अनुज्ञप्ति निलंबित कर दी जाएगी
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी जिला कृषि पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।
###
==========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment