Sunday 28 November 2021

दुमका 24 नवंबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -1377

 दुमका 24 नवंबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -1377


हमर सरकार,सब देलकाऊ, घर, चावल, कपड़ा, ओड़ा हुजूक कटे...बाला दासी,स्थानीय बुजुर्ग महिला

============================================

आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम स्थल पर ही स्वीकृत किये गए कुल 17 लाभुकों का पेंशन...

===============================================

दुमका प्रखंड के भुरकुंडा पंचायत में आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

उक्त कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा द्वारा कुछ अनोखी पहल की गई। उन्होंने 15वें वित्त आयोग की राशि से भुरकुंडा पंचायत में बने नाली एवं पीसीसी सड़क का उद्घाटन वही की निवासी सबसे बुजुर्ग महिला बाला दासी से कराया गया। उद्घाटन स्थल पर प्रखंड विकास पदाधिकारी दुमका, मुखिया सुशांति हांसदा, जनप्रतिनिधिगण लाभान्वित ग्रामीण उपस्थित हुए। 


अनोखी पहल स्थानीय महिला से उद्घाटन कराया गया नाली...

बाला दासी ने स्थानीय भाषा में कहा कि हमर सरकार, हमरा सब देलकाउ,  राशन, घर,कपड़ा, अब घर आकर आवेदन भी ले रही है। हमर पंचायत में आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजन करने से अब हमें ब्लॉक जाने की भी आवश्यकता नहीं है। यहीं पर बीडीओ द्वारा सारे आवेदन ले लिए जा रहें हैं। नाली और सड़क नहीं बनने से बारिश का पानी घर में घुस रहा था लेकिन इससे अब बारिश का पानी घर में नहीं घुसेगा। इसके लिए उन्होंने सरकार एवं प्रशासन को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। 


आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार में ही योग्य लाभुकों का पेंशन का आवेदन लेकर बीडीओ द्वारा कार्यक्रम स्थल पर हीं पेंशन स्वीकृत किया गया।कार्यक्रम स्थल पर ही कुल 17 लोगों का पेंशन स्वीकृत कर उन्हें स्वीकृति पत्र दिया गया। 


प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि समस्या ग्रामीणों की थी निवारण भी उन्हीं के लिए किया गया है तो श्रेय भी उन्हीं को दिया जाना चाहिए। अगर ग्रामीण समय-समय पर हमें अपने समस्याओं से अवगत नहीं कराएं तो हमें नहीं पता चलेगा कि उनकी समस्या क्या है।

आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के विषय में कहा कि किसी भी योग्य नागरिक को पेंशन, राशन के लिए कभी भी भटकना नहीं पड़ेगा।

हमारी कोशिश रहती है कि लोगों की समस्याओं को तुरंत निराकरण करें। किसी व्यक्ति का कोई दस्तावेज नहीं भी होता है तो उसमें लग कर उसके दस्तावेज बनवाने में सभी प्रकार की सहायता भी की जा रही है। 


कार्यक्रम स्थल पर ही मिला स्वीकृति पत्र... 


लाभुक दामोदर सिंह ने वृद्धा पेंशन स्वीकृति पत्र प्राप्त करने के उपरांत कहा कि यहां से प्रखंड कार्यालय लगभग 15 किलोमीटर दूर है। ब्लॉक जाने में कठिनाई होती थी जिसके कारण मैं योग्य होने के बावजूद वृद्धा पेंशन का लाभ नहीं उठा पा रहा था। लेकिन आज यहीं पर मेरा आवेदन लेकर वृद्धा पेंशन स्वीकृत किया गया और कहा गया कि दिसंबर माह से आपके खाते में पेंशन भी मिलेगा। इससे बड़ी खुशी की बात मेरे लिए क्या होगी। सरकार का यह कदम हम लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है। मैं सरकार एवं प्रशासन से अनुरोध करूंगा कि इस तरह का कार्यक्रम हमेशा किया जाए ताकि हमे ब्लॉक के चक्कर ना काटना पड़े। 


कार्यक्रम में स्टॉल हेल्प डेस्क भी लगाया गया है जिससे आवेदनों को ऑनलाइन किया जा रहा है लोगों को उस की छायाप्रति भी उपलब्ध कराई जा रही है।

कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा कुल 15 स्टॉल लगाए गए। प्रधानमंत्री आवास योजना में सबसे अधिक भीड़ देखने को मिली। सभी आवेदनों का ऑनलाइन एंट्री भी किया जा रहा है। लोग विभिन्न योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन भी किया जा रहा है। 


==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment