दुमका 25 नवंबर 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -1386
आपका अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में दिव्यांग मली मुर्मू को मिली सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ...
==========================================
व्हीलचेयर, पेंशन,कम्बल वितरण के साथ साथ मतदाता सूची में नाम जोड़वाने के लिए फॉर्म-6 भरवाया गया...
=======================================
रानेश्वर प्रखंड के सालतोला पंचायत भवन में आयोजित “आपका अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में प्रखंड / अंचल अंतर्गत सभी विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर जनावेदनों पर त्वरित कार्रवाई की गयी। इसी क्रम में दिव्यांग महिला सुश्री मली मुर्मू, पिता- स्व० चांद मुर्मू, ग्राम- सालतोला (पुराना टोला), पो०- रंगालिया, प्रखण्ड- रानीश्वर को व्हील चेयार प्रदान किया गया, पेंशन मिल रहा था लेकिन हाथ पैर में उंगुली नही रहने के बजह से बैंक द्वारा पेंशन की राशि की निकासी नहीं हो पा रही थी, इस संबंध में त्वरित कार्रवाई करते हुए शाखा प्रबंधक, आसनबनी (SBI) द्वारा 10000.00 (दस हजार) रू० भुगतान कराया गया। साथ ही उक्त दिव्यांग महिला को कंबल प्रदान करते हुए मतदाता पहचान पत्र बनाने हेतु प्रपत्र - 06 भराया गया।
पंचायत सालतोला के सभी ग्रामों से काफी संख्या में लोगों ने विभिन्न स्टॉलों पर पंक्तिबद्ध होकर अपनी समस्याओं से संबंधित विभागों को अवगत कराया। उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और पंजीकरण काउंटर पर जा कर पंजीकरण कराया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी ग्रामीणों का कोविड- 19 की जाँच की गई। जाँच कराने के लिए उत्साह भी था साथ ही ग्रामीणों को कोविड का टीकाकरण दिया गया। उक्त आयोजित शिविर में सभी पदाधिकारी / कर्मियों द्वारा ग्रामीणों को कोविड की जानकारी देते हुए सामाजिक दूरी का अनुपालन कराते हुए हमेशा सतर्क रहने की सलाह दी गई । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय विधायक नलिन सोरेन की गरिमामयी उपस्थिति दर्ज रही तथा उनके द्वारा सतत् भ्रमण कर व्यवस्था का अनुश्रवन किया जाता रहा जिससे ग्रामीणों में उत्साह बना रहा। इसी बीच जरूरतमन्दों के बीच माननीय विधायक श्री सोरेन के कर कमलों द्वारा कम्बल का वितरण किया गया ।
==========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment