Sunday 28 November 2021

दिनांक- 23 नवंबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1373

 दिनांक- 23 नवंबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1373


आपके अधिकार-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम से लोगों में जगी आस


विभागों के स्टॉल पर पहुंच कर लोगों ने प्राप्त की योजनाओं की जानकारी


किसी ने राशन-किसी ने वृद्धा पेंशन तो किसी ने ई श्रम कार्ड के लिए किया आवेदन


लाभुकों ने सरकार तथा जिला प्रशासन को दिया धन्यवाद कहा-पहली बार सरकार घर आकर अधिकार दे रही है

===========================

आपके अधिकार-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन तिथिवार जिले के 206 पंचायतों में किया जाना है। उपायुक्त सहित जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी विभिन्न पंचायतों में जाकर कार्यक्रम में उपस्थित हो रहे हैं तथा आम जनों के समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान करने का कार्य कर रहे हैं।


इसी क्रम में दुमका नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 3 में आपके अधिकार-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गए थे जहां पहुंचकर आमजनों ने विभागों के कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की तथा योजना का लाभ लेने हेतु स्टॉल पर ही आवेदन दिया।


आयोजित आपके अधिकार-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में जाति,आय,ई श्रम कार्ड, राशन कार्ड सुधार, नया राशन कार्ड, विधवा पेंशन,वृद्धा पेंशन हेतु कई लाभुकों ने आवेदन दिए।ई-श्रम कार्ड के लिए सबसे अधिक 113 लाभुकों ने आवेदन किया।आवेदन करने वाले चंदन कुमार केशरी,सत्यम कुमार, खुशबू देवी, श्यामसुंदर दत्ता, सविता देवी, मंगल शाह सहित कई लोगों ने कहा कि पहली बार सरकार घर के दरवाजे पर आकर हमारे अधिकार को देने का कार्य कर रही है मैं तहे दिल से सरकार तथा जिला प्रशासन को धन्यवाद देना चाहता हूं।वार्ड नंबर 3 की रहने वाली मालती देवी कहती हैं की विधवा पेंशन के लिया आवेदन दिया है।मुझे आस नहीं विश्वास है अब मुझे विधवा पेंशन का लाभ मिलेगा सरकार की पूरी टीम हमारे दरवाजे पर आई है हम सभी खुश हैं कि किसी ने हमारी चिंता की है।

==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment