Sunday, 28 November 2021

दुमका 24 नवंबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -1375

 दुमका 24 नवंबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -1375


जिला संसाधन केंद्र में  दिव्यांग बच्चों के जांच एवं सहायक सामग्री वितरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन...

==============================================

जिला संसाधन केन्द्र,दुमका में दुमका एवं जामा प्रखण्ड के दिव्यांग बच्चों का जांच-सह-सहायक सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन उपाध्यक्ष जिला परिषद, दुमका असिम मंडल, जिला जन संपर्क पदाधिकारी अंजना भारती, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रविन्द्र कुमार, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी सुमंत कुमार,श्याम सुन्दर मोदक, मिनी टुडू एवं लेखा पदाधिकारी रवि कुमार रंजन ने दीप प्रज्जवलीत कर किया। 

मुख्य अतिथि जिला परिषद् दुमका के उपाध्यक्ष असिम मंडल ने दिव्यांग बच्चों हेतु सरकार के विभिन्न योजनाओं को विस्तार से वर्णन तथा जिन बच्चों को छात्रवृति नहीं मिल रहा है उनका सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। 


इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए जिला संपर्क पदाधिकारी ने बताया गया कि शारीरिक दिव्यांगता किसी बच्चों के विकास में बाधक नहीं हो सकता है। बच्चे अगर मन लगाकर पढ़े तो अपने जीवन में सफल हो सकते हैं तथा देश एवं समाज के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते है। 


कार्यक्रम को अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रविन्द्र कुमार, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी श्याम सुन्दर मोदक ने भी संबोधित किया। अतिथियों  द्वारा बच्चों को ट्राई साईकिल, व्हील चेयर, ब्रेल कीट का वितरण किया। एलिम्को कानपुर से आये विशेषज्ञों द्वारा दुमका एवं जामा से आये दिव्यांग बच्चों का जांच किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अजीत कुमार पाठक,अजय कुमार रिसोर्स शिक्षक ने भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। 


==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075






No comments:

Post a Comment