Sunday 28 November 2021

दिनांक- 23 नवंबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1368

 दिनांक- 23 नवंबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1368


उपायुक्त के कार्यालय कक्ष श्रम विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि श्रम विभाग के कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार कराया जाए ताकि योग्य लाभुकों को इसका लाभ मिल सके।उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर आयोजित किये जा रहे आपके अधिकार-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में भी विभाग द्वारा स्टॉल लगाया जाए तथा विभाग की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी लोगों को उपलब्ध कराई जाए।


उपायुक्त ने निर्देश दिया कि आईटीआई कर चुके छात्र जिन्हें अब तक रोजगार नहीं मिला है वैसे लोगों को चिन्हित करते हुए उनकी लिस्ट बनाई जाए तथा मोबाइल एप्प विकसित करते हुए उनका पूरा डाटा बेस तैयार किया जाए। कहा कि एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज का सहयोग लेते हुए डेटाबेस बनाया जाए।घरेलु सेवाएं यथा इलेक्ट्रीशियन,प्लंबर, एसी टेक्नीशियन से संबंधित लोगों के पूरी डिटेल संपर्क नंबर के साथ ऐप में उपलब्ध रहे ताकि लोग आसानी से संपर्क कर उनसे लाभ ले सकें। उन्होंने कहा कि वैसे लोग जो लॉकडाउन के दौरान बाहर से आये हैं तथा वर्तमान समय में दुमका जिले में निवास कर रहे हैं उनकी भी पूरी लिस्ट उपलब्ध रहे। इस संबंध में आवश्यक सर्वे कराकर डेटाबेस तैयार करने का कार्य करें।


उन्होंने कहा कि  ई डिस्टिक गवर्नेंस सोसायटी के तहत कंप्यूटर स्किल देने का कार्य किया जाना है। इस संबंध में पूरी विस्तृत रिपोर्ट तैयार करें। ताकि आवश्यक राशि उपलब्ध कराने का कार्य जिला प्रशासन द्वारा किया जा सके।


उन्होंने कहा कि उपायुक्त के स्तर से प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचल अधिकारी को पत्र भेजा जाए कि उनके क्षेत्र में रह रहे और संगठित क्षेत्र के लोग जो जिले तथा जिले के बाहर कार्य कर रहे हैं उनका भी डाटा तैयार किया जाय।


बैठक में जिला नियोजन पदाधिकारी,श्रम अधीक्षक, प्राचार्य आद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दुमका आदि उपस्थित थे।

==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment