Thursday, 18 November 2021

दिनांक- 9 नवंबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1330

 दिनांक- 9 नवंबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1330


उप विकास आयुक्त एवं प्रशिक्षु आईएएस की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।


उप विकास आयुक्त ने कहा कि सभी प्रखण्ड डीजी स्कूल एप्प में शतप्रतिशत बच्चों का नामांकन हो,इसे सुनिश्चित करें साथ ही  निरन्तर अनुश्रवण करें।कहा कि अनुश्रवण प्रपत्र और पद्धति हेतु तैयार करें।


विद्यालय के विद्युतीकरण कार्य की समीक्षा करते हुए उन्होंने निदेश दिया कि विद्यालयों को चिन्हित करते हुए विधुतीकरण कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाय।उन्होंने सहायक अभियंता को निदेश दिया कि जर्जर विद्यालयों का 10 दिनों के अंदर डीपीआर बनाकर उपस्थापित करे।


सिकेल सेल एनीमिया के लिये उप विकास आयुक्त ने निदेश दिया कि आवश्यक सर्वे कर ऐसे बच्चों की सूची तैयार की जाय तथा प्रखण्ड मुख्यालय में इसके लिये जांच कैम्प लगाया जाय।कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी इसके लिये सिविल सर्जन से पत्राचार करें तथा स्पेशल कैम्प लगाने की व्यवस्था करें।


उप विकास आयुक्त ने प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारीयों को निदेश दिया कि आधार के लिये नामित कर्मी एक दिन में औसतन 20 बच्चों का आधार पंजीकरण करें।जो कर्मी उच्चतम संख्या में आधार पंजीकरण करेंगे।उन्हें प्रशस्ति पत्र भी दिया जाय।उन्होंने कहा कि बच्चों के आधार पंजीकरण में तेजी लाया जाय।प्रत्येक प्रखण्ड में इसके लिए कर्मी नामित कर आधार पंजीकरण कार्य मिशन मोड में करें।

========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment