Sunday, 28 November 2021

दिनांक- 25 नवंबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1381

 दिनांक- 25 नवंबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1381


#Success_Story


प्रशासन घर-घर पहुंचा रही है योजनाओं का लाभ...


रौशन मंडल को मिला व्हील चेयर, जब व्हील चेयर पर सवार हुए तो उनके चेहरे खिल उठे...


आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का उद्देश्य सफल हो, इसके लिए प्रशासन कर रही हैं सकारात्मक पहल...


23 वर्षीय रौशन मंडल काठीकुंड प्रखंड अंतर्गत तेलियाचाक के रहने वाले है। उनके परिवार में उनकी माँ तथा बड़े भाई है। रौशन मंडल पूरी तेरह से दिव्यांग है और चलने में असमर्थ है। राज्य सरकार की संचालित महत्वकांक्षी कार्यक्रम आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार से रौशन मंडल को काफी उम्मीदें है। उन्हें लगता है कि सरकार गरीबों की आवाज़ बनेगी और उन्हें सरकारी सुविधाओं का लाभ दे देगी। आज उनका सपना साकार हो गया, जब जिला प्रशासन की टीम ने अचानक उनके घर पहुंच उन्हें व्हीलचेयर से लाभान्वित किया। जब रौशन मंडल व्हीलचेयर पर सवार हुए तो उनके चेहरे खिल उठे, उनके खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने राज्य सरकार व जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। 


उल्लेखनीय हो कि राज्य सरकार द्वारा आयोजित महत्वकांक्षी  कार्यक्रम आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार का आयोजन दुमका जिला अंतर्गत पंचायत स्तरीय शिविरों के माध्यम से किया जा रहा है। जहां सुदूर इलाकों में रहने वाले ग्रामीणों को उनके पंचायत में जाकर उन्हें योजना का लाभ दिया जा रहा है। इसी क्रम में आज गुरुवार को तेलियाचक पंचायत में शिविर लगाया गया। कार्यक्रम में पहुंचकर रौशन मंडल के बड़े भाई अधिकारियों से मिलकर अपने भाई (रौशन मंडल) के बारे में बताया। जिस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने त्वरित संज्ञान लेते हुए रौशन मंडल के बड़े भाई से पूछा कि उनके भाई अभी कहा है। उन्होंने बताया कि रौशन मंडल पूरी तरह से दिव्यांग है जिस वजह से वो शिविर आने में असक्षम है। यह सुनते ही उपस्थित अधिकारियों व्हील चेयर लेकर रौशन मंडल के घर यानी तेलियाचक पहुंचे। रौशन मंडल एवं उनके घर वाले प्रखंड प्रशासन से आए अधिकारी एवं कर्मियों को अपने घर में देखकर काफी खुश हो गए। अधिकारियों ने उनके परिवार वालो का ढाढस बढ़ते हुए कहा कि रौशन के लिए सरकार हर संभव मदद करेगी इसलिए प्रशासन की टीम आपके घर आई है। इसके उपरांत प्रखंड विकास अधिकारी ने रौशन मंडल को व्हील चेयर प्रदान किया। व्हील चेयर मिलते ही रौशन मंडल काफी उत्साहित हुए। उनके परिजनों ने सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज सरकार द्वारा आयोजित आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जो तोहफा रौशन को मिला है इससे इसके जीवन में काफी बदलाव देखने को मिलेगा।

###

==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment