दिनांक- 3 नवंबर 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1320
उपायुक्त के निदेश पर जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों ने क्षेत्र भ्रमण कर चल रहे योजनाओं का निरीक्षण किया।ज्ञात हो कि जरमुंडी प्रखंड मुख्यालय में आयोजित बैठक के उपरांत सभी वरीय पदाधिकारियों ने आवंटित एक एक पंचायत निरीक्षण किया।
निरीक्षण करने गए अधिकारियों के साथ उपायुक्त ने समाहरणालय सभागार में बैठक की।उन्होंने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान जो भी कमियां दिखाई देती है,उसे चिन्हित करते हुए संबंधित पदाधिकारी को उपायुक्त के स्तर से पत्र भेजा जाए ताकि उन कमियों को दूर किया जा सके।साथ ही ऐसा देखा जाता है कि जिला प्रशासन के अधिकारी जब योजनाओं की स्थिति को देखने के लिए स्थल पर पहुँचते हैं तो आस पास के लोग अन्य शिकायत लेकर भी पहुँच जाते हैं।उन्होंने कहा कि ऐसे शिकायतों को भी चिन्हित करते हुए संबंधित अधिकारी को सूचित किया जाय ताकि सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ योग्य लाभुक को मिल सके।उन्होंने कहा कि सरकार के योजनाओं का लाभ योग्य लाभुक को ससमय मिले इस संकल्प के साथ कार्य करने की जरूरत है।आप सभी के प्रयास से यह कार्य सफल होगा।उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों से कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान प्राप्त शिकायतों को दूर कर एक बेहतर संदेश ग्रामीणों को दी जा सकेगी।
उपायुक्त ने कहा कि स्कूल,आंगनबाड़ी केंद्र,पेयजल की व्यवस्था,पीएम आवस,मनरेगा, सहित अन्य सरकार के सभी योजनाओं का निरीक्षण प्राथमिकता के आधार पर करें।आपके भ्रमण के बाद क्षेत्र में बदलाव आए इस आशय के साथ भ्रमण किया जाय।15 वीं वित्त आयोग की राशि से किये जाने वाले योजनाओं का चयन सार्वजनिक लाभ को देखते हुए की जाय।
========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment