Monday 22 November 2021

दिनांक- 20 नवंबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1361

 दिनांक- 20 नवंबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1361


पहली सरकार जो लोगों के दरवाजे पर आकर उनका अधिकार देने का कार्य कर रही है 


वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित,ससमय दोनों डोज़ लें तथा अपने आस के लोगों को भी प्रेरित करें 


-श्री प्रदीप यादव,विधायक 


जनता को जनार्दन मानते हुए,पूरी श्रद्धा के साथ उनके समस्याओं का नियमानुसार निराकरण करें 


मोबाइल के माध्यम से आवेदनकर्ता को आवेदन की अद्यतन स्थिति से अवगत कराएं 


-उपायुक्त 


सरैयाहाट प्रखंड के सालजोर बंदरी पंचायत में आपके अधिकार-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्री प्रदीप यादव भी उपस्थित थे।पंचायत के विभिन्न गांवों के लोग बड़ी संख्या में अपनी शिकायतों को लेकर कार्यक्रम में पहुंचे थे।लोगों की समस्याओं को नियमानुसार दूर करने तथा सरकार के कल्याणकारी योजनाओं से योग्य लाभुकों को आच्छादित करने हेतु विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल भी लगाये गए थे। 


कार्यक्रम स्थल पर आम जनों के समस्याओं को जानने हेतु हेल्पडेस्क बनाया गया था। साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन,आपूर्ति विभाग,प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मनरेगा,अंचल (भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग),बाल विकास परियोजना,स्वास्थ्य, चिकित्सा, कृषि,विद्युत,पेयजल एवं स्वच्छता,बैंक,विधि व्यवस्था,जेएसएलपीएस ईश्रम, शिक्षा तथा परिवहन विभाग के स्टाल लगाये गए थे। 


लाभुकों के बीच विभिन्न विभागों के परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया।परिसम्पत्तियों को प्राप्त कर लाभुक काफी खुश थे।लाभुकों के बीच पेंशन स्वकृति पत्र,श्रवण यंत्र, ट्राई साइकिल आदि का वितरण किया गया। 


इस अवसर पर विधायक श्री प्रदीप यादव ने कहा कि पहली सरकार है जो लोगों के दरवाजे पर आकर पेंशन,राशन सहित उनके अन्य अधिकार को देने का कार्य कर रही है।इस कार्यक्रम का मुख्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराते हुए योग्य लाभुकों को योजना का लाभ दिलाना है उन्होंने कहा कि शिक्षित लोग अपने समाज के जरूरतमंद लोगों को सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने का कार्य करें ताकि वे योजना का लाभ ले सकें।उन्होंने कहा कि सरकार जो कहती है वो कर के दिखाती है।उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों के दर्द को समझती है,सभी के चेहरों पर खुशहाली आये इसी उद्देश्य के साथ राज्य सरकार निरंतर कार्य कर रही है।विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लोगों को सशक्त करने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है सभी लोग जिन्होंने अब तक वैक्सीन नहीं लिया है।वे जल्द से जल्द वैक्सीन लें।दोनों डोज़ ससमय लें।टीका कोविड-19 के लिए एक बड़ा हथियार है। 


इस अवसर पर उपायुक्त ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार का यह संकल्प है कि हर योग्य लाभुकों तक सरकार के कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाया जाए।योग्य लाभुकों तक सरकार की योजना का लाभ पहुंचा कर ही योजनाओं को सफल बनाया जा सकता है।उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है,लेकिन जागरूकता के अभाव में लोग योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं।जिसे ध्यान में रखते हुए पंचायत स्तर पर आपके अधिकार-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।पंचायत स्तर पर कार्यक्रम के आयोजन होने से पंचायत के विभिन्न गांव के लोग जो प्रखंड कार्यालय तथा जिला मुख्यालय तक नहीं पहुंच पाते हैं,उन्हें उनके पंचायत में ही योजनाओं के बारे में जानकारी देकर योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तर के अधिकारी जनता को जनार्दन मानते हुए पूरी श्रद्धा के साथ उनके समस्याओं का नियमानुसार निराकरण करने का कार्य करें।जो भी आवेदन प्राप्त हुए हैं उक्त आवेदन के अद्यतन स्थिति की जानकारी  मोबाइल के माध्यम से आवेदनकर्ता को अवगत कराने का कार्य करें। 


इससे पूर्व उपायुक्त ने रासिकपुर में आयोजित आपके अधिकार-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लिया।इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया तथा सभी शिकायतों को विभागवार करते हुए आवश्यक नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075







No comments:

Post a Comment