दिनांक- 3 नवंबर 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1321
*मूल्य में मिलेंगे प्राकृतिक विशुद्ध केमिकल मुक्त खाद्य एवं अखाद्य पलाश ब्रांड के उत्पाद, ग्रामीण महिलाओं को भी मिली नई पहचान"
झारखंड सरकार JSLPS के द्वारा संचालित पलाश मार्ट दुमका के विभिन्न इलाक़ों से ग्रामीण महिलाओं के द्वारा निर्मित प्राकृतिक विशुद्ध केमिकल मुक्त खाद्य एवं अखाद्य उत्पादक की बिक्री दुमका के गांधी मैदान में स्थित पलाश मार्ट दुकान के जरिए किया जा रहा है। साथ ही जिला प्रशासन उपायुक्त दुमका के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन पर पलाश मार्ट समिति दुमका सदर अन्तर्गत पुराना दुमका पंचायत के पुराना दुमका गांव के कोमल आजीविका सखी मंडल के सदस्यों द्वारा दुमका टीन बाजार चौक धर्मस्थान के समीप पलाश मार्ट की केनोपि लगाकर दिपावली एवं छठ पूजा के अवसर पर पूजन सामग्री साहेबगंज गंगा नदी की शुद्ध मिट्टी से निर्मित लक्ष्मी गणेश की मूर्ति बॉस की टोकरी के साथ समस्त पूजन की सामग्री रुपया - 401 में एवं छोटे टोकरी पूजन सामग्री के साथ रुपया 251 में बिक्री किया जा रहा है। साथ ही ऐसा देखा गया ज़िले अन्तर्गत गठित सखी मंडल के सदस्यों द्वारा अगरबत्ती, बाँस की टोकरी, मिट्टी की दिया, मिट्टी की क्लश, मोमबत्ती, ढोकरा कला से संबंधित मूर्ति, झालर, कान की बाली, माला आदि उचित मूल्य में खरीदारी पलाश समिति को उपलब्ध कराया जा रहा है। इस कार्य से लगभग 25-30 ग्रामीण महिलाएं रोज़गार से जुड़ी हुई है और प्रति दिन अच्छा खासा कमाई कर रहीं हैं।
========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment