Tuesday 2 November 2021

दिनांक- 02 नवंबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1316

 दिनांक- 02 नवंबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1316


प्रमंडलीय आयुक्त के कार्यालय कक्ष में प्रमंडलीय आयुक्त चन्द्र मोहन प्रसाद कश्यप की अध्यक्षता में कोल परियोजना एवं नीलाम पत्र से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

आयुक्त ने  सभी जिले के नीलाम पत्र पदाधिकारी को जिले में लंबित पड़े नीलाम पत्र वाद में तेजी से निष्पादन करने का निर्देश दिया। उन्होंने इसके नियमित तौर पर समीक्षा करने का निर्देश सभी जिले के अपर समाहर्ता को दिया। बैठक के दौरान आयुक्त ने नीलाम पत्र वाद के लंबित रहने के कारणों की विस्तृत समीक्षा के बाद कई बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिया। 

आयुक्त ने कहा कि वाद के लंबित होने का सबसे बड़ा कारण नोटिस का तामीला नहीं होना है। उन्होंने तमाम बकाया रखने वाले लोगों के विरुद्ध नोटिस करने का निर्देश दिया। आयुक्त ने कहा कि हर हाल में नीलाम पत्र वाद पर तेजी से निपटारा सुनिश्चित करें। उन्होंने बैंकर्स से समन्वय स्थापित कर कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।

कोल परियोजनाओं  की समीक्षा में कोल परियोजना का नाम, आवंटन कंपनी का नाम, अधियाचित कुल भूमि, अधिग्रहित कुल भूमि एवं खनन क्षेत्र, भूमि अधिग्रहण की स्थिति, भूमि सत्यापन, मुआवजा एवं नौकरी, परिवारों के पुनर्वासन के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा की गई। आयुक्त ने पाकुड़ जिला अंतर्गत पछुवाड़ा कोलियरी के लिए अधिग्रहित भूमि के एवज में जल्द से जल्द परिवारों को पुनर्वास एवं मुआवजा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। महाप्रबंधक द्वारा बताया गया कि पुनर्वास बनकर तैयार हैं ससमय उन्हें शिफ्ट कर दिया जाएगा। 


बैठक में आयुक्त के सचिव विनय मनीष आर लकड़ा, सभी जिले के अपर समाहर्ता, सभी जिले के नीलाम पत्र पदाधिकारी एवं विभिन्न कोलियरी के महाप्रबंधक उपस्थिति थे। 


==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment