दिनांक- 29 नवंबर 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1401
जागरुक बनकर योजनाओं का लाभ लें
शिक्षित लोग जरूरतमंद के बीच जाकर योजनाओं की जानकारी देने का कार्य करें
-उपायुक्त दुमका
===========================
आपके अधिकार-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन काठीकुंड प्रखंड के कदमा पंचायत में किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त द्वारा विभिन्न विभागों के परिसंपत्तियों का वितरण लाभुकों के बीच किया गया।
उपायुक्त ने स्थानीय ग्रामीणों को सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा उनसे योजनाओं का लाभ लेने को कहा उन्होंने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाएं आपके लिए हैं। जब तक आप इन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं लेंगे सही मायने में योजनाएं सफल नहीं मानी जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि सरकार सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बनाती हैं। सरकार ने 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को पेंशन देने का निर्णय लिया है। साथ ही सभी दिव्यांग तथा विधवा को भी पेंशन का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने इस योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी दस्तावेज की भी जानकारी लोगों को दी। उन्होंने कहा कि सरकार ने हर परिवार को राशन कार्ड देने का निर्णय लिया है। इसके तहत सरकार परिवार के एक सदस्य को ग्रीन राशन कार्ड उपलब्ध करा रही है ग्रीन राशन कार्ड के माध्यम से जन वितरण प्रणाली की दुकान में जाकर एक रुपए की दर से 5 किलो राशन ले सकते हैं साथ ही ग्रीन राशन कार्ड धारी सोना सोबरन धोती साड़ी योजना के तहत धोती साड़ी भी ले सकते हैं।
इस दौरान उपायुक्त ने 2 लाभुकों के बीच सुकन्या योजना के तहत स्वीकृति पत्र का वितरण किया। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 10 लाभुकों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया पेंशन योजना के 17 लाभुकों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया फूलों जानू आशीर्वाद योजना के तहत 15 लाभुकों को कड़कनाथ मुर्गा का वितरण किया। 7 लाभुकों के बीच ई श्रम कार्ड सहित अन्य विभागों के परिसंपत्तियों का भी वितरण किया।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment