Sunday 28 November 2021

दुमका 22 नवंबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -1367

 दुमका 22 नवंबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -1367


उपायुक्त दुमका द्वारा प्रतिदिन अखबारों में प्रकाशित आम लोगों की समस्याओं के निष्पादन हेतु की गई कार्रवाई। 

1) स्थानीय दैनिक समाचार पत्र में  दिनांक 28.10.2021 को  'तालाब के सौंदर्यीकरण की मांग" खबर प्रकाशित की गई थी। उक्त के आलोक में प्रखंड विकास पदाधिकारी,शिकारीपाड़ा द्वारा बताया गया कि तालाब की साफ सफाई का कार्य कर दिया गया है। बचे हुए सभी कार्यों को 3 दिनों के अंदर पूर्ण कर लिया जाएगा।


2)  दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित समाचार शीर्षक 'बकरी शेड में रहता है बुजुर्ग दंपत्ति की  जांचोउपरांत  प्रखंड विकास पदाधिकारी,मसलिया द्वारा  बताया गया कि जांच के क्रम में पाया गया कि बुजुर्ग दंपत्ति गरमु पुजहर एवं लाल मुनी पुजहर को पेंशन तथा पीएच कार्ड  से  राशन मिलता है। उनके आवास की स्थिति जर्जर है। आवास प्लस में इनका नाम दर्ज नहीं है। विशेष परिस्थिति में बुजुर्ग दंपत्ति को बिरसा आवास योजना के तहत आवास का लाभ दिए जाने हेतु  परियोजना निदेशक, आईटीडीए से समन्वय स्थापित किया गया है।

3) स्थानीय समाचार में प्रकाशित शीर्षक "सुविधाओं के मोहताज भालकाटोला" जांचोंउपरांत प्रखंड विकास पदाधिकारी मसालिया द्वारा बताया गया कि जांच के क्रम में पाया गया कि भालका टोला से पहाड़िया टोला तक ग्रेड-1 सड़क है, लेकिन सड़क की स्थिति जर्जर हैं तथा 25 से 30 घर की आबादी है जिसमें बिजली का कनेक्शन नहीं है इस संबंध में कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विभाग कार्य प्रमंडल दुमका को आवश्यक कार्यवाही हेतु समन्वय स्थापित किया गया है। साथ ही सहायक अभियंता विद्युत मसालिया दुमका को बिजली की सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में शीघ्रता शीघ्र आवश्यक कार्रवाई हेतु पत्र दिया गया है। 

पहाड़िया टोला में जांच के क्रम में पेंशन हेतु दिए गए  नामों को पेंशन की सुविधा उपलब्ध कराने एवं आवास हेतु नामित लोगों के लिए अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। 


4) स्थानीय समाचार पत्र में प्रकाशित शीर्षक चारों ओर दिख रहा है कचरों का अंबार" के जांचोंउपरांत प्रखंड विकास पदाधिकारी शिकारीपाड़ा द्वारा बताया गया कि उक्त प्रकाशन के संबंध में तलाब की साफ सफाई का कार्य कर दिया गया है। शेष कचरो को एक सप्ताह के अंदर साफ कर दिया जाएगा।

==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment