Monday 22 November 2021

 दुमका 19 नवंबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -1356


कृषि,पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के सचिव ने टीन बाजार अवस्थित आधुनिक मछली बाजार का किया निरीक्षण...

============================================

सरकार के सचिव, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग ,झारखंड द्वारा टीन बाजार, दुमका में अवस्थित "आधुनिक मछली बाजार का निरीक्षण किया गया ।

उक्त अवसर पर खुदरा मछली विक्रेताओं द्वारा "आधुनिक मछली बाजार के निर्माण के लिए सचिव अबू बकर सिद्दीकी को धन्यवाद दिया गया है। सचिव  द्वारा उनसे अन्य असुविधाओं की जानकारी ली गई। मछली विक्रेताओं द्वारा पार्किंग की समस्या से उन्हें अवगत कराया गया। सचिव द्वारा बची हुई मछलियों के भंडारण संबंधी पृच्छा की गई। मछलियों के भंडारण की समस्या को देखते हुए उनके द्वारा जिला मत्स्य पदाधिकारी, दुमका को निदेश दिया गया कि इस बाजार में Deep Freezer अथवा शीत गृह की व्यवस्था करायी जाए। 


विदित हो कि टीन बाजार, दुमका में अवस्थित "आधुनिक मछली बाजार का निर्माण वित्तीय वर्ष 2018-19 के मत्स्य विपणन योजनान्तर्गत मो0 72.589 लाख रू० मात्र की लागत से निर्माण कराया गया है। दिनांक 10.07.2021 को "राष्ट्रीय मत्स्य कृषक दिवस के अवसर पर इस बाजार का Online शुभ उद्दघाटन माननीय मुख्यमंत्री, झारखंड सरकार के कर-कमलों से किया गया था। आधुनिक मछली बाजार के निर्माण से दुमकावासियों को एक छत के नीचे सभी प्रकार की मछलियाँ साफ-सुथरे एवं स्वच्छ वातावरण / जगह पर Hygienic Condition में मिल रही है। 


निरीक्षण के क्रम में राकेश कुमार दूबे एवं नितेश रंजन, माननीय मंत्री, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, झारखंड, राँची के आप्त सचिव / जिला मत्स्य पदाधिकारी, दुमका/सचिव, कृषि उत्पादन बाजार समिति, दुमका तथा मछली विक्रेता जोगेन्द्र केवट, उत्तम केवट, दीपक कुमार साह उर्फ मोनू, दीपक केवट, सुनील केवट, जितेन्द्र केवट आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। 


==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment