दुमका 25 नवंबर 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -1385
उपायुक्त ने कहा कि जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, दुमका के अधीन प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के सफल कार्यान्वयन हेतु "प्रखंड समन्वयक" के रिक्त पद पर नियुक्ति हेतु ऑनलाईन आवेदन की मांग की गई थी। अभ्यर्थियों द्वारा स्वयं भरे गये ऑनलाईन आवेदन की सूची दिनांक 01.11.2021 को प्रकाशित कर दिनांक 05.11.2021 के अप0 04:00 बजे तक प्रकाशित सूची के आलोक में दावा / आपत्ति आमंत्रित किया गया।
पुनः प्राप्त आपत्ति का निराकरण करते हुए दिनांक 09.11.2021 को निराकरण उपरान्त स्वच्छ सूची का प्रकाशन करते हुए दिनांक 10.11.2021 के अप0 03:00 बजे तक प्रकाशित सूची के आलोक में दावा / आपत्ति प्राप्त किया गया।
"प्रखंड समन्वयक" के रिक्त पद पर नियुक्ति हेतु दिनांक 10.11.2021 के अपo 03:00 बजे तक प्राप्त आपत्ति के निराकरण उपरान्त औपबंधिक मेधा सूची तैयार की गई है जिसका प्रकाशन जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय, दुमका के सूचना पट्ट एवं एन०आई०सी०, दुमका के वेबसाईट dumka.nic.in पर किया गया है।
वर्तमान में प्रकाशित सूची में अभ्यर्थियों को यदि कोई दावा / आपत्ति हो, तो वे अपना दावा / आपत्ति दिनांक 28.11.2021 के पूर्वा0 11:00 बजे तक ई-मेल / डाक अथवा व्यक्तिगत रूप से जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय, दुमका में साक्ष्य सहित आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित समय सीमा के अन्दर दावा / आपत्ति प्राप्त नहीं होने की स्थिति में विचार नहीं किया जायेगा। अभ्यर्थी को दावा / आपत्ति आवेदन के साथ भरे गये फॉर्म एवं संबंधित आपत्ति की विवरणी देना अनिवार्य है।
दावा / आपत्ति निराकरण के पश्चात् दक्षता परीक्षा हेतु अंतिम मेधा सूची जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय, दुमका के सूचना पट्ट एवं एन०आई०सी०, दुमका के वेबसाईट dumka.nic.in पर प्रकाशित किया जायेगा, जिसकी सूचना समाचार पत्र के माध्यम से दे दी जायेगी।
==========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment