Monday, 29 November 2021

दिनांक- 28 नवंबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1398

 दिनांक- 28 नवंबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1398


उर्सुला में मनाया गया "अंतरराष्ट्रीय दत्तक ग्रहण उत्सव"


"अंतर्राष्ट्रीय दत्तक ग्रहण माह " के उपलक्ष्य पर उर्सुला अस्पताल सह नर्सिंग ट्रेंनिग सेंटर, बक्शीबांध में  कार्यक्रम आयोजित कर गोद लेने की प्रक्रियाओं व इसके कानूनी लाभ पर एक कार्यशाला का आयोजन जिला बाल संरक्षण इकाई एवं विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान के द्वारा किया गया।


जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश चंद्र ने बताया कि संतान सुख से वंचित दंपति एवं माता पिता के  लाड प्यार से वंचित बच्चों को मिलाने की प्रक्रिया ही दत्तक ग्रहण है। डीसीपोओ ने बताया कि कोई भी व्यक्ति जिनकी उम्र 25 वर्ष से ऊपर है , बच्चे को गोद लेने की अर्हता रखते है, अगर वे मानसिक , शारीरिक व आर्थिक रूप से सक्षम हैं। साथ ही उन्होने ने बताया कि गोद हमेशा कानूनी प्रक्रिया अपना कर ही लें, इससे बच्चों को कानूनी अधिकार, गोद लेने वाले अभिभावक से प्राप्त होता है। 


मैनेजर तारिक अनवर ने बताया कि गोद लेने को इच्छुक व्यक्ति या दंपति सेंट्रल एडॉप्शन रिसोर्स अथॉरिटी के वेबसाइट (cara.nic.in) पर स्वयं निबंधन कर सकते हैं तथा कठिनाई होने पर विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान के मैनेजर ( मो० -9572097580) से संपर्क कर सकते हैं।


चाइल्ड लाइन के जिला समन्वयक मधुसूदन सिंह ने बताया कि अगर कहीं भी बच्चों से संबंधित कोई दिक्कत हो,तो चाइल्ड लाइन के निशुल्क हेल्पलाइन न०.-1098 पर सम्पर्क किया जा सकता है।


कार्यक्रम का समापन उर्सुला अस्पताल सह नर्सिंग ट्रेंनिग सेंटर की अधीक्षक सिस्टर अमला बिलुंग के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।


कार्यक्रम में उर्सुला अस्पताल सह नर्सिंग ट्रेंनिग  सेंटर की प्रशिक्षक, प्रशिक्षु (80) जीएनएम तथा ए एन एम , विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान के मैनेजर तारिक अनवर, सोशल वर्कर वहीदा खातून, आया नमिता, सलोमी ,निर्मला , बालगृह (बालक) की काउंसलर कुमारी आकांक्षा, अजित, दिनेश , रेमंड, संतोष , संजय,   फुलमुनी तथा संगीता उपस्थित थीं।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment