Thursday 18 November 2021

दिनांक- 13 नवंबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1343

 दिनांक- 13 नवंबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1343


जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा इनडोर स्टेडियम दुमका में आयोजित कार्यक्रम में उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अनिल कुमार चौधरी के कर कमलों से विभिन्न विभागों के परिसंपत्तियों का वितरण लाभुकों के बीच किया गया। इसके तहत विक्टम कंन्सेसन स्कीम के तहत रंजु देवी को 7.5 लाख रुपये और डीआरडीए के तहत चार लाभुकों को पीएम आवास की चाबी प्रदान किया गया। जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के द्वारा दो लाभुकों को वृद्धा पेंशन का स्वीकृति पत्र, समाज कल्याण विभाग के माध्यम से सीएम कन्यादान योजना, सुकन्या योजना व पीएम मातृ वंदना योजना के तहत दो-दो लाभुकों कोद्व स्पॉन्सरशिप स्कीम के तहत तीन बालकों को दो-दो हजार रुपये का लाभ प्रदान किया गया। कल्याण विभाग की ओर से चार व्यक्तियों को वनाधिकार पट्टा व दो को सीएम रोजगार सृजन योजना के तहत लाभ दिया गया। जिला आपूर्ति विभाग की ओर से चार लाभुकों को सोना सोबरन धोती साड़ी योजना और दो को खाद्य सुरक्षा योजना के तहत ग्रीन कार्ड दिया गया। जेएसएलपीएस के माध्यम से दो व्यक्तियों को फूलो झानो आर्शीवाद योजना का लाभ, शिक्षा परियोजना के तहत दो बच्चों को विद्यालय कीट सामग्री, कृषि विभाग के द्वारा दो किसानों को केसीसी, पशुपालन विभाग द्वारा एक-एक लाभुक को बकरा विकास व बॉयलर कुक्कुट योजना के तहत, स्वास्थ्य विभाग द्वारा दो को दिव्यांग प्रमाण पत्र, जिला अग्रणी बैंक द्वारा एक व्यक्ति को ऋण, डीआरडीए के तहत दो व्यक्तियों को मनरेगा, राजस्व शाखा की ओर से चार व्यक्तियों को प्रधानी पट्टा, श्रम विभाग के द्वारा दो छात्रों को छात्रवृत्ति सहायता योजना का लाभ और मत्स्य विभाग के द्वारा एक व्यक्ति को लाभ प्रदान किया गया।

==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment