Sunday 28 November 2021

दिनांक- 22 नवंबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1364

 दिनांक- 22 नवंबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1364


आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आज सोमवार को जिले के सदर प्रखंड के मालभंडारो पंचायत में, जामा के सिकटिया पंचायत में, जरमुंडी के जौंका पंचायत में, मसलिया के मसानजोर पंचायत में, रामगढ़ के कांजों पंचायत में आमजनों की समस्याओं के समाधान के लिए शिविर आयोजित की गई। जहां पंचायत वासियों को सरकार के विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। आम लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए आवेदन लिए गए।


कार्यक्रम में वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन का लाभ, आधार कार्ड सुधार, राशन कार्ड का लाभ, श्रम निबंधन का लाभ, हेल्थ चेकअप, कोविड टीका का लाभ, जमीन से संबंधित ऑनलाइन त्रुटियों का निराकरण, जमीन मापी का मामला, मनरेगा के तहत जॉब कार्ड का लाभ, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ, किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ जैसे सभी सरकारी योजनाओं सहित पंचायत की वैसी समस्याएं जिससे आमलोग जूझ रहे हैं, उन सभी समस्याओं का निराकरण इस विशेष शिविर के माध्यम से किया जा रहा है। 


कार्यक्रम में उपस्थित वरीय अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से कहा कि जिन्होने टीका नहीं लिया है, उन्हें कैम्प के माध्यम से टीका दिया जा रहा है। राज्य सरकार के द्वारा लोगों को आपका अधिकार आपके द्वार तक पहुंच सरकार के द्वारा योजनाओं का लाभ देने का कार्य किया जा रहा है। विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन सहित जमीन का ऑनलाईन व निबंधन के लिए प्रखण्ड व जिला में आकर आवेदन देते है, आज सरकार आपके लिए आपके पंचायत में इन सारी सुविधाओं को सरल रूप से आप तक पहुंचा रही है। लाभुकों के बीच कम्बल व परिसंपत्तियों का वितरण के साथ ही श्रम विभाग के द्वारा असंगठित मजूदरों का निबंधन किया जा रहा है, साथ हीं ई-श्रम पोर्टल पर निबंधन की भी कार्रवाई शिविर में की जा रही है। 


सोना-सोबरन घोती-साड़ी वितरण योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, फूलो झानो आशीर्वाद अभियान योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, केसीसी, बिरसा हरित ग्राम योजना सहित सरकार के द्वारा नये-नये योजनाओं से लाभ पहुचाने का कार्य किया जा रहा है। 

राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण पशुपालकों की आर्थिक स्थिति में सुधार करने तथा ग्रामीण स्तर पर युवाओं को स्व-नियोजित कर आत्मनिर्भर बनाने एवं उनके पलायन को रोकने के उद्देश्य से पशुधन विकास के लिए कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, मनरेगा, जेएसएलपीएस तथा कल्याण विभाग द्वारा कई प्रकार की लाभुकोन्मुखी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। 


शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच की भी व्यवस्था की गई है। इसमें प्राथमिक स्वास्थ्य जांच व महिलाओं की खुन की भी जांच की जा रही है। ताकि शरीर स्वास्थ्य रहें इसके अलावे स्वास्थ्य कैम्प में कोविड टीका एवं बिमारियों की जांच भी की जा रही है, जुकाम, सर्दी, बुखार, दस्त जैसे बिमारियों की दवाई भी मुफ्त में मिल रही है। जिन्हे भी किसी भी प्रकार की बिमारी है वे इलाज कराये एवं जिनका विकलांग प्रमाण पत्र नहीं बना है, वे अपना आवेदन डॉक्टर को दें। त्वरित कार्रवाई कर प्रमाण पत्र निर्गत करते हुए दिव्यांग को पेंशन योजना का लाभ दिया जा रहा है। 


इसी क्रम में आज माननीय विधायक नलिन सोरेन एवं उपायुक्त द्वारा काठीकुंड प्रखण्ड अंतर्गत बड़ाचापुड़िया पंचायत के पहाड़िया गांव डूमरपहाड़ के जियाटपानी टोला में आपके अधिकार, आपकी सरकार - आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विशेष शिविर में उपस्थित होकर स्थानीय लोगों की समस्याओं से अवगत हुए। इस दौरान विधायक श्री नलिन सोरेन द्वारा सोलर ड्रिंकिंग वाटर का उद्घाटन किया गया। इस योजना अंतर्गत अति दुर्गम क्षेत्र के करीब 150 लोगों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हो सकेगी। 


इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इस माध्यम से आमजनों द्वारा राशन कार्ड, पेंशन, पशुधन योजना, सुकन्या योजना आदि से संबंधित आवेदन दिए गए। प्राप्त आवेदनों पर तय समय पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। विधायक नलिन सोरेन एवं उपायुक्त द्वारा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के परिसंपति का वितरण किया गया। उद्घाटन के मौके पर विधायक ने कहा कि लोग जानकारी के अभाव में योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं। राज्य सरकार ने योजनाओं का लाभ दिये जाने के लिए 28 दिसंबर तक प्रत्येक पंचायत में योजनाओं के प्रचार-प्रसार और परिसंपत्तियों के वितरण के लिए आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। सरकार ग्रामीण लोगों के विकास को प्राथमिकता पर रखी है। इसी क्रम में विधायक एवं उपायुक्त ने स्थानीय लोगो के बीच कंबल, बच्चों के बीच कॉपी पेन, युवाओं के बीच टी शर्ट का वितरण किया। कहा जागरूक बने और सरकार की महत्वकांछी योजनाओं का लाभ लें।


मौके पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी काठीकुंड, सहित उपस्थित कर्मियों  को प्राप्त शिकायतों के निराकरण की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। 

###

==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment