दिनांक- 16 नवंबर 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1347
जरमुंडी प्रखंड के शंकरपुर पंचायत भवन में आपके अधिकार-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आपके अधिकार-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में बोले उपायुक्त -आपका अधिकार आपको मिले इसलिए आये हैं
जिला प्रशासन का संकल्प -हर योग्य लाभुकों को सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लाभ मिले
बोले उपायुक्त आपकी समस्याओं को सुनने आया हूँ, सारा सुनकर ही जाऊंगा
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पुष्प गुच्छ देकर उपायुक्त का स्वागत किया
जरमुंडी प्रखंड के शंकरपुर पंचायत में आयोजित आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाएं हर योग्य व्यक्ति तक समय पहुंचे इसी संकल्प के साथ जिला प्रशासन निरंतर कार्य कर रहा है।जिला प्रशासन के अधिकारी निरंतर लाभुकों को चिन्हित करते हुए योजनाओं का लाभ देने का कार्य कर रहे हैं। 15 नवंबर से 28 दिसबंर तक "आपके अधिकार-आपकी सरकार-आपके द्वार" कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।इस कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन तथा प्रखंड के अधिकारी आपके पंचायत तक पहुँचकर आपकी समस्याओं को दूर करने का कार्य करेंगे।उन्होंने कहा कि हमारा दायित्व है कि कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुँचाकर योग्य लाभुकों को योजना का लाभ दिलाया जा सके। उन्होंने कहा कि ग्रामीण सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रह रहे लोग दूरी के कारण प्रखंड कार्यालय तथा मुख्यालय नहीं पहुंच पाते हैं।प्रखंड कार्यालय तथा मुख्यालय पहुंचने के लिए दिन भर के सारे कामों को छोड़ना पड़ता है।इसलिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ताकि आपके पास पहुँचकर आपकी समस्याओं को दूर किया जा सके।
उन्होंने कहा कि सभी वर्ग के लोगों के लिए सरकार की कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है लेकिन जागरूकता के अभाव में लोग योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत युवा लाभुकों को व्यवसाय तथा रोजगार करने का अवसर सरकार प्रदान कर रही है।
उपायुक्त ने कहा कि 15 वे वित्त आयोग की राशि के माध्यम से पंचायत के विकास के कार्य किए जाते हैं।पंचायत में खेल मैदान,पुस्तकालय,सभी विद्यालयों में पेयजल शौचालय की व्यवस्था,आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल शौचालय की व्यवस्था होनी चाहिए। पंचायत के मुखिया 15वें वित्त आयोग की राशि के माध्यम से इन सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आप सभी मिलकर योजनाओं का चयन करें ताकि आपका पंचायत एक मॉडल पंचायत बन सके।
उन्होंने कहा कि सरकार के कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने तथा योग्य लाभुकों को उसका लाभ प्रदान करने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा आपके पंचायत में स्टाल लगाए गए हैं।स्टॉल पर पहुंचकर योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें तथा योजनाओं का लाभ लें।
उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लाभुक को प्रशासन के समक्ष लाने का कार्य करें।ताकि उन्हें योजनाओं का लाभ प्राथमिकता के आधार पर दिया जा सके।
उपायुक्त ने इस दौरान बड़ी संख्या में लाभुकों की शिकायतों को सुना एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को नियमानुसार निष्पादन करने का निदेश दिया।कई लाभुकों ने उपायुक्त दिव्यांग प्रमाण पत्र दिलाने के लिए आवेदन दिया।उपायुक्त ने मौके पर उपस्थित स्वास्थ्य विभाग को टीम को निदेश दिया कि सभी योग्य लाभुक को वाहन के माध्यम से अस्पताल ले जाकर प्रमाण पत्र निर्गत करने का कार्य करें।
जिले के सभी प्रखंडों में आपके अधिकार-आपकी-सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दुमका प्रखंड के हरिपुर पंचायत,जामा प्रखंड के तपसी पंचायत, रामगढ़ प्रखंड के गंगवारा पंचायत,मसलिया प्रखंड के खुटजोरी पंचायत,रानेश्वर प्रखंड के तालडंगाल पंचायत, शिकारीपाड़ा प्रखंड के गन्दरकपुर पंचायत,सरैयाहाट प्रखंड के गादीझोपा पंचायत,काठीकुंड प्रखंड के बड़ाचपुड़िया पंचायत तथा गोपीकांदर प्रखंड के टांयजोर पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान प्रखंड स्तर के अधिकारी,कर्मी तथा स्थानीय जन प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
==========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment