Sunday, 28 November 2021

दिनांक- 27 नवंबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1392

 दिनांक- 27 नवंबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1392


आज शनिवार को परिसदन दुमका में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह संयुक्त सचिव मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग झारखंड सरकार हीरालाल मंडल द्वारा मीडिया प्रतिनिधियों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई ।  इस दौरान उन्होंने बताया कि विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्य को देखने के लिए दुमका जिले में भ्रमण कर रहे हैं । इस दौरान वह विभिन्न बूथों पर जाकर मतदाता विशेष पुनरीक्षण कार्य का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं जहां उपस्थित बीएलओ से जानकारियां प्राप्त करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को का नाम सुधार, नाम जोड़ना, पता बदलने आदि से संबंधित समस्याओं का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया है ।


  उन्होंने बताया की मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 में

 ✓ 07-शिकारीपाड़ा(अ०ज०जा) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में प्राप्त पपत्र 6 की संख्या 2759, प्रपत्र 7 की संख्या 206, प्रपत्र 8 की संख्या 6713, एवं प्रपत्र 8क की संख्या 13 है ।


✓ 10-दुमका(अ०ज०जा) विधान सभा क्षेत्र में प्राप्त पत्र 6 की संख्या 2686, प्रपत्र 7 की संख्या 1718, पपात्र 8 की संख्या 7348, प्रपत्र 8क की संख्या 66 है ।


✓ 11-जामा(अ०ज०जा) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में प्राप्त पत्र 6 की संख्या 2319, प्रपत्र 7 की संख्या 1697, प्रपत्र 8 की संख्या 14520, पत्र 8क की संख्या 40 है ।


✓ 12-जरमुंडी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में प्राप्त पत्र 6 की संख्या 3971, प्रपत्र 7 की संख्या 464, प्रपत्र 8 की संख्या 2800, पत्र 8क की संख्या 41 है ।


01.11.2021 को प्रकाशित मतदाताओं की संख्या जिमसें शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 213780(पुरूष- 105658, महिला- 108122) है ।

दुमका विधान सभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 251100(पुरूष -125924, महिला-125176) है ।

जामा विधान सभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 209569(पुरूष - 104727, महिला- 104842) है ।

जरमुंडी विधान सभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 233277(पुरूष - 121758, महिला- 111519) है ।


संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी हीरालाल मंडल ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि जिन व्यक्ति का 01.01.2022 तक 18 वर्ष आयु पूर्ण हो चुका है वैसे व्यक्ति मतदाता सूची में अपना नाम निबंधित कराने हेतु 01.11.2021 से 30.11.2021 तक दावा आपत्ति, आवेदन दाखिल करने की तिथि निर्धारित है । ज्यादा से ज्यादा लोग इस विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्य के दौरान बूथ पर जाएं एवं नाम त्रुटि पता बदलवाने, नए मतदाताओं को वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने आदि से संबंधित प्रक्रिया करें,  30 नवंबर तक हर बूथ पर विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्य चलाया जा रहा है । साथ ही ज़िले में दिनांक 27.11.2021 एवं 28.11.2021 को विशेष अभियान दिवस के तौर पे मनाया जा रहा है। विशेष अभियान दिवस के तहत आप मतदाता सूची में नाम जोड़ने/विलोपन/स्थानांतरण/त्रुटि सुधार के लिए आवेदन दे सकते हैं।


इनके द्वारा 26 नवंबर  को सभी निर्वाचक  निबंधन पदाधिकारियों और सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए थे।


 इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऑनलाइन आवेदन nvsp.in एवं वोटर हेल्पलाइन एप पर भी कोई भी मतदाता अपना नाम त्रुटि, नाम जुड़वाना, पता बदलवाने आदि से संबंधित प्रक्रिया भी कर सकते है यह काफी आसान प्रक्रिया है इसलिए निश्चित रूप से वोटर हेल्पलाइन एप का उपयोग करें।

###

==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment