Sunday 28 November 2021

दुमका 25 नवंबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -1384

 दुमका 25 नवंबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -1384


जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, दुमका के अधीन प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के सफल कार्यान्वयन हेतु "लेखापाल-सह- कम्प्यूटर ऑपरेटर (प्रखंड स्तर) " के रिक्त पद पर नियुक्ति हेतु ऑनलाईन आवेदन की मांग की गई थी। अभ्यर्थियों द्वारा स्वयं भरे गये ऑनलाईन आवेदन की सूची दिनांक 01.11.2021 को प्रकाशित कर दिनांक 05.11.2021 के अप0 04:00 बजे तक प्रकाशित सूची के आलोक में दावा / आपत्ति आमंत्रित किया गया। 


पुनः प्राप्त आपत्ति का निराकरण करते हुए दिनांक 09.11.2021 को निराकरण उपरान्त स्वच्छ सूची का प्रकाशन करते हुए दिनांक 10.11.2021 के अप0 03:00 बजे तक प्रकाशित सूची के आलोक में दावा / आपत्ति प्राप्त किया गया। 


"लेखापाल-सह-कम्प्यूटर ऑपरेटर (प्रखंड स्तर)" के रिक्त पद पर नियुक्ति हेतु दिनांक 10.11.2021 के अपo 03:00 बजे तक प्राप्त आपत्ति के निराकरण उपरान्त कम्प्यूटर टंकण परीक्षा हेतु अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की सूची तैयार की गई है जिसका प्रकाशन जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय, दुमका के सूचना पट्ट एवं एन०आई०सी०, दुमका के वेबसाईट dumka.nic.in पर किया गया है। 


वर्तमान में लेखापाल -सह-कम्प्यूटर ऑपरेटर (प्रखंड स्तर)" के रिक्त पद पर अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों का कम्प्यूटर टंकण परीक्षा दिनांक 30.11.2021 को जिला सूचना विज्ञान केन्द्र, दुमका में सम्पन्न कराया जायेगा। उक्त तिथि को पूर्वा0 09:00 बजे कम्प्यूटर टंकण परीक्षा के पूर्व कागजात / आवेदन के साथ समर्पित प्रमाण-पत्र का सत्यापन मूल कागजात / प्रमाण-पत्र के साथ किया जायेगा। सभी अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि दिनांक 30.11.2021 को पूर्वा0 09:00 बजे से पूर्व सभी वांछित प्रमाण-पत्र / कागजातों के साथ जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, दुमका में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। प्रमाण-पत्र / कागजातों के सत्यापन उपरान्त जिला सूचना विज्ञान केन्द्र, दुमका में आयोजित कम्प्यूटर टंकण परीक्षा में सभी अभ्यर्थियों का भाग लेना अनिवार्य है। टंकण परीक्षा में अनुपस्थित अभ्यर्थी की नियुक्ति हेतु अभ्यर्थिता समाप्त मानी जायेगी। 


==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment