Thursday 18 November 2021

दिनांक- 13 नवंबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1340

 दिनांक- 13 नवंबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1340


इंडोर स्टेडियम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा विधिक सेवा सह सशक्तिकरण कैंप का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में माननीय उच्च न्यायालय झारखंड के माननीय न्यायाधीश श्री अनिल कुमार चौधरी उपस्थित थे।पारंपरिक रीति रिवाज लोटा पानी से अतिथियों का स्वागत किया गया।इस दौरान सभी अतिथियों को पौधा देकर स्वागत किया गया।इसके उपरांत सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत रूप से शुरुआत की गयी।


इस अवसर पर  ने अपने संबोधन में कहा कि आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार ने यह निर्णय लिया है कि 2 अक्टूबर महात्मा गांधी के जन्मतिथि से 14 नवंबर  2021 तक गाँव तथा शहर में विधिक सेवा सह सशक्तिकरण कैम्प का आयोजन किया जाएगा।कैम्प के माध्यम से समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोग,जो आज भी न्याययिक जागरूकता से दूर हैं उनके पास पहुँचकर उनके दुःख-कष्ट को दूर किया जा सके।कहा कि न्याययिक सेवा तथा न्याययिक जागरूकता निरंतर कार्यक्रम है।इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से लोगों को काफी लाभ मिलेगा।


जिला सत्र न्यायाधीश पीयूष कुमार ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।उन्होंने कहा आदिवासी बहुल क्षेत्र होने के कारण कई बार जागरूकता के आभाव में यहाँ के लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है।जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा जागरूकता शिविर के माध्यम से लोगों को सरकार के कल्याणकारी योजनाओं तथा कानून की जानकारी दी जाती है।साथ ही कुप्रथाओं को खत्म करने के लिए भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि लोगों को कानून की जानकारी उपलब्ध कराने का उद्देश्य यह है कि वे आने नैतिक अधिकार को प्राप्त कर सकें।विधिक जागरूकता शिविर के माध्यम से लोगों को उन्हें उनके अधिकार के बारे में बताया जा रहा है।वंचित समाज को विकास से जोड़कर ही समाज को सशक्त किया जा सकता है।


अपने स्वागत संबोधन में उपायुक्त ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम जो भी लाभ दिए जा रहे हैं वो आप सभी का अधिकार है।आप सभी को सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ससमय मिले इसके लिए जिला प्रशासन के अधिकारी निरंतर कार्य कर रहे हैं।365 दिन हमारा यह प्रयास रहेगा कि आपको कल्याणकारी योजना का लाभ लेने के लिए भटकना नहीं पड़े।लोगों का अधिकार उनके दरवाजे तक पहुँचे इस संकल्प के साथ जिला प्रशासन कार्य कर रही है।


बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कार्यक्रम को इस क्षेत्र के लाभकारी बताया।उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और डीएलएसए के प्रयास से हड़िया बेचने वाले महिलाओं को रोजगार से जोड़ा जा रहा है।


इस दौरान माननीय उच्च न्यायालय झारखंड के माननीय न्यायाधीश श्री अनिल कुमार चौधरी के कर कमलों से विभिन्न विभागों के परिसंपत्तियों का वितरण लाभुकों के बीच किया गया।

==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075










No comments:

Post a Comment