Tuesday 2 November 2021

दिनांक- 2 नवंबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1315

 दिनांक- 2 नवंबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1315


उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग,झारखंड सरकार की अधिसूचना के आलोक में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, दुमका के अधीन प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के सफल कार्यान्वयन हेतु "प्रखंड समन्वयक" एवं "लेखापाल-सह-कम्प्यूटर ऑपरेटर (प्रखंड स्तर)” के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु ऑनलाईन आवेदन की मांग की गई थी।अभ्यर्थियों द्वारा स्वयं भरे गये ऑनलाईन आवेदन प्राप्त हुआ है।अभ्यर्थियों द्वारा स्वयं भरे ऑनलाईन आवेदन की सूची का प्रकाशन जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय, दुमका के सूचना पट्ट एवं एन0आई0सी0, दुमका के वेबसाईट dumka.nic.in पर प्रकाशित किया गया है।


कहा कि प्रकाशित सूची में अभ्यर्थियों को यदि कोई दावा/आपत्ति हो, तो वे अपना दावा/आपत्ति दिनांक 05.11.2021 के अप0 04:00 बजे तक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय, दुमका में आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित समय सीमा के अन्दर दावा/आपत्ति प्राप्त नहीं होने की स्थिति में विचार नहीं किया जायेगा।अभ्यर्थी को दावा/आपत्ति आवेदन के साथ भरे गये फॉर्म एवं संबंधित आपत्ति की विवरणी देना अनिवार्य है।


कहा कि दावा/आपत्ति निराकरण के पश्चात् मेधा सूची जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय, दुमका के सूचना पट्ट एवं एन0आई0सी0, दुमका के वेबसाईट dumka.nic.in पर प्रकाशित किया जायेगा, जिसकी सूचना समाचार पत्र के माध्यम से दे दी जायेगी।

========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment