दिनांक- 27 नवंबर 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1393
प्रमंडलीय आयुक्त ने की सभी उपायुक्त के साथ बैठक...
======================================
प्रमंडलीय आयुक्त चंद्रमोहन प्रसाद कश्यप की अध्यक्षता में संतान परगना अंतर्गत सभी जिले के उपायुक्तों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में "मेगा परिसंपत्ति वितरण शिविर" आयोजन के संबंध में चर्चा की गई। उन्होंने सभी उपायुक्त को निर्देश दिया कि अपने-अपने जिले के मेगा परिसंपत्ति वितरण शिविर में संपत्ति वितरण हेतु ससमय सूची उपलब्ध करायेंगे। उक्त आयोजन में सभी जिले के कम से कम 2 स्टॉल लगाने का निर्देश दिया।
इसके अतिरिक्त आयुक्त ने विभिन्न योजनाओं के प्रगति के संबंध में अद्यतन जानकारी ली गई। आयुक्त ने कहा कि लोगों को योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए प्रचार प्रसार आवश्यक है। आयुक्त ने कहा कि सीओ के साथ समय-समय पर बैठक करते रहे।
बैठक में दुमका उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, पाकुड़ उपायुक्त वरुण रंजन, देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री, जामताड़ा उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज, गोड्डा उपायुक्त भोर सिंह यादव, साहेबगंज उपायुक्त रामनिवास यादव, आयुक्त के सचिव एवं अन्य उपस्थित थे।
==========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment