Sunday, 7 November 2021

दिनांक- 07 नवंबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1325

 दिनांक- 07 नवंबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1325


उपायुक्त  के निदेशानुसार  सदर प्रखण्ड के सभागार में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका द्वारा सभी बीएलओ पर्यवेक्षक के साथ बैठक किया गया। जिसमें मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022 की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान उपस्थित सभी पर्यवेक्षकों को यह बताया गया कि 01 नवम्बर से 30 नवम्बर 2021 तक चलने वाले विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम में 20 नवम्बर, 21 नवम्बर, 27 नवम्बर और 28 नवम्बर को सभी मतदान केन्द्रों पर विशेष अभियान चलाया जायेगा । जिसमें अधिक से अधिक सभी प्रकार के फॉर्म प्राप्त किया जाना है। इसके अतिरिक्त दिनांक 24 नवम्बर 2021 को सभी मतदान केन्द्रों पर दिव्यांगजनों के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा। जिसमे अधिक से अधिक दिव्यांगजनों से संबंधित सभी प्रकार के फॉर्म प्राप्त किये जाने जायेगे । मतदाता सूची में काफी संख्या में मतदाताओं के ब्लैक एण्ड ह्वाईट फोटो है, ऐसे मतदाताओं का फॉर्म 8 भराकर रंगीन फोटो में बदलने के लिए निदेश दिया गया । इसके अतिरिक्त 9 ऐसे मतदान केन्द्र जहाँ पिछले चुनाव में में मतदान काफी कम हुआ था, वहाँ के मतदाता सूची का सत्यापन करने का निदेश दिया गया।

सभी बीएलओ पर्यवेक्षकों को सप्ताह में एक दिन सभी बीएलओ के साथ बैठक कर समीक्षा करने तथा वोटर हेल्पलाईन एप्प डाउनलोड कराने के लिए कैम्प लगाने का निदेश दिया गया। 


==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment