Sunday, 7 November 2021

दिनांक- 6 नवंबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1323

 दिनांक- 6 नवंबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1323


उपायुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 07 शिकारीपाड़ा(अ.ज.जा)विधानसभा क्षेत्र निर्वाचन क्षेत्र,10 दुमका (अ.ज.जा) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र,11 जामा (अ.ज.जा) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र,12 जरमुंडी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र,सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी,सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सारवां तथा सोनारायठाड़ी के साथ बैठक की। 


उपायुक्त ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 1 नवंबर से 30 नवंबर तक चार स्पेशल कैंप का आयोजन किया जाएगा। 20 नवंबर,21 नवंबर,27 नवंबर तथा 28 नवंबर 2021 को यह स्पेशल कैंप जिले के सभी मतदान केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा। साथ ही पीडब्ल्यूडी वोटर्स के लिए 24 नवंबर 2021 को स्पेशल कैंप आयोजित किया जाएगा।उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ इन तिथियों को अपने-अपने मतदान केंद्र पर सभी फॉर्म यथा फॉर्म 6,फॉर्म 7,फॉर्म 8 तथा फॉर्म 8 (क) के साथ उपस्थित रहेंगे तथा इन तिथियों का व्यापक प्रचार-प्रसार भी करने का कार्य करेंगे ताकि अधिक से अधिक लोग मतदान केंद्र पर पहुंचकर दावा तथा आपत्ति कर सकें।उन्होंने कहा कि 5 जनवरी 2022 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाना है। 


उपायुक्त ने कहा कि ब्लैक एंड वाइट वोटर कार्ड को बूथ वाइज चिन्हित करते हुए रंगीन वोटर आईडी कार्ड में बदलने का कार्य मिशन मोड में किया जाए।उन्होंने कहा कि इस कार्य हेतु पूरी कार्ययोजना बेहतर ढंग से तैयार किया जाय।उपायुक्त ने कहा कि जनवरी 2022 में 18 वर्ष पूरा करने वाले मतदाताओं को चिन्हित करते हुए मतदाता सूची में जोड़ा जाए।चुनाव से संबंधित कार्यों को निर्धारित समय में पूरा कर लिया जाए ताकि अंतिम समय में किसी भी प्रकार के संशय की स्थिति नहीं रहे। 


उपायुक्त ने कहा कि मतदान केंद्रवार पीडब्ल्यूडी वोटर को चिन्हित करने का कार्य किया जाए।कैंप का आयोजन कर अधिक से अधिक छुटे मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ा जाए। वैसे मतदान केंद्र जहां पिछले चुनाव में मतदान प्रतिशत कम रहा हो को चिन्हित करते हुए व्यापक प्रचार प्रसार किया जाय।स्पेशल कैंप के बारे में रथ के माध्यम से गाँव गाँव में प्रचार प्रसार किया जाय ताकि अधिक से अधिक लोग इस कैम्प का लाभ उठा सकें।उन्होंने कहा कि चुनाव संबंधित गतिविधियों में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment