Thursday 18 November 2021

दुमका 16 नवंबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -1350

 दुमका 16 नवंबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -1350


इंडोर स्टेडियम में राष्ट्रीय प्रेस दिवस का आयोजन किया गया...

=======================================

लोकतंत्र की रक्षा में प्रेस एवं मीडिया की भूमिका अतुलनीय....उप निदेशक जनसंपर्क संताल परगना

============================================= 

राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर इंडोर स्टेडियम दुमका में 75वें आजादी के अमृत महोत्सव में मीडिया की भूमिका विषय पर परिचर्चा किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत सिल्ली से आए कलाकारों द्वारा छऊ नित्य से किया गया।

छऊ नृत्य के माध्यम से सिद्दो कान्हू एवं चांद भैरव की वीर गाथा दिखाया गया। 


प्रभारी उपनिदेशक जनसंपर्क जुगनू मिंज ने सभी पत्रकारों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की बधाई  देते हुए कहा कि लोकतंत्र की रक्षा में प्रेस एवं मीडिया की भूमिका अतुलनीय है। हमारे लिए बहुत सौभाग्य की बात है कि भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में हम निवास करते हैं, जहां हमें अपने विचारों को व्यक्त करने का अधिकार मिला है। मीडिया चौथे स्तम्भ के रूप में काम करती है। यह कहते हुए गर्व होता है कि हमारे सभी मीडिया बंधु अपने कार्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा पूर्ण करते हैं। उन्होंने उदाहरण दिया कि जहां न पहुंचे रवि वहां पहुंचे कवि पत्रकार अपनी परिवार एवं जान को जोखिम में डालकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं। उनके इन कार्यों की सराहना करनी चाहिए।

उन्होने पत्रकारों द्वारा उठाये गये विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार प्रकट किये। इस अवसर पर उपनिदेशक जनसम्पर्क ने पत्रकार बीमा एवं प्रेस क्लब की स्थापना जैसे योजनाओं पर गम्भीरता से सरकार की ध्यान आकृष्ट करने की बात कही। उन्होंने जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को निर्देश दिया कि  प्रेस क्लब के लिए उपायुक्त से बात कर प्रेस क्लब की स्थापना की पहल की जाए, ताकि पत्रकारों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए एक प्लेटफार्म मिले। पत्रकारों की सुरक्षा को और उनके कर्तव्यों को प्राथमिकता देनी चाहिए। अगर हम चारों स्तम्भ मिलकर काम करे तो हमारे देश,राज्य एवं जिला का नाम रोशन करेंगे। 

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सुमन सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय प्रेस दिवस की शुरुआत 4 जुलाई, 1966 को प्रेस परिषद की स्थापना हुई, जिसने 16 नवंबर, 1966 से अपना औपचारिक कामकाज शुरू किया। तब से हर साल 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के रूप में मनाया जाता है। प्रेस दिवस के दिन हम अपने कार्यों का आत्म मूल्यांकन करते हैं। उन्होंने न्यू मीडिया के आने से सकारात्मक एवं नकारात्मक दोनों प्रभाव के बारे में विस्तृत रूप से बताया। 

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार शिव शंकर चौधरी ने कहां कि पत्रकारों ने आजादी में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। झारखंड राज्य निर्माण के बाद पत्रकारों की भूमिका बढ़ गई है हमें सतर्क रहने की आवश्यकता है। आत्ममंथन करते हुए समाज को सामाजिक न्याय मिले,आर्थिक आजादी मिले।  इन सब चीजों पर चिंतन करते हुए अपने कार्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा पूर्वक करें।

वरिष्ठ पत्रकार शैलेंद्र सिन्हा ने भी सोशल मीडिया के सकारात्मक एवं नकारात्मक प्रभाव पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के माध्यम से सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है। 

पत्रकार वीरेंद्र झा ने अपने  संबोधन में सुभद्रा कुमारी चौहान की कविताओं एवं रामायण की कुछ पंक्तियों द्वारा समाज में पत्रकारिता की महत्वपूर्ण भूमिकाओं से अवगत कराया। 

मंच का संचालन पत्रकार राजकुमार उपाध्याय ने किया।

अंत में सभी द्वारा वरिष्ठ पत्रकार स्व. राय सच्चिदानंद के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शान्ति के लिए कमाना की।

अंतिम में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अंजना भारती द्वारा पत्रकारों को उनकी कार्यों के लिए शुभकामनाएं देते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया गया। 

इस अवसर पर सबों ने एक दूसरे को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की शुभकामनायें दी। 


इस अवसर जिला परिवहन पदाधिकारी फ़िलब्युस बारला,पत्रकार शिवशंकर चौधरी, सुमन सिंह, राजकुमार उपाध्याय, अमरेन्द्र सुमन, कुमार प्रभात, वीरेन्द्र झा, शैलेन्द्र सिन्हा, अशोक कुमार, राहुल कुमार गुप्ता, सुबीर चटर्जी, बिनोद कुमार सारस्वत, नितिन कुमार,गौतम कुमार  अषोक कुमार सिंह, सिकंदर कुमार, दशरथ महतो, राधाकान्त मिश्रा, अमित बरियार, मुकेश कुमार मिश्रा, पंकज, पवन, रूपम किशोर आदि उपस्थित थे।


==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075












No comments:

Post a Comment