दिनांक- 24 नवंबर 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1379
समाहरणालय सभागार दुमका में उपायुक्त दुमका की अध्यक्षता में जिला अग्रणी बैंक की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने किसान क्रेडिट कार्ड स्वीकृति के संबंध में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उपायुक्त ने कहा कि जिले में अब तक 46,727 केसीसी ऋण के आवेदन प्रखंड कार्यालय द्वारा संबंधित बैंकों को प्रेषित किया गया है। जिसके विरुद्ध मात्र 12,911 आवेदनों की स्वीकृति हुई है। इस स्थिति पर अपनी चिंता जाहिर करते हुए उपायुक्त ने वैसे शाखा प्रबंधकों जिनके यहां 500 से अधिक ऋण आवेदन लंबित है। उन्हें विशेष रुप से लक्ष्य निर्धारित कर स्वीकृति करने का निर्देश दिया गया। जिसे 8 दिसंबर तक प्राप्त करना है। इस कार्य में एटीएम/बीटीएम की प्रतिनियुक्ति की गई। संबंधित एटीएम/बीटीएम को प्रबंधकों के साथ संपर्क स्थापित कर कार्य करने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी प्रबंधकों को निर्देश दिया गया कि 8 दिसंबर तक अधिकाधिक ऋण आवेदनों की स्वीकृति करें। बैठक में परियोजना निदेशक आत्मा, जिला कृषि पदाधिकारी, सभी बैंक के जिला समन्वयक व अन्य उपस्थित थे।
==========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment