दुमका 22 नवंबर 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -1365
उपायुक्त दुमका के निदेशानुसार भगवान बिरसा की जायंती एवं सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में दिनांक 16.11.2021 से 28.12.2021 तक "आपके अधिकार- आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित करने का निदेश दिया गया है। सदर प्रखण्ड अन्तर्गत माललण्डारी पंचायत में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के 15 स्टॉल लगाया गया था। उपस्थित सभी ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया।
इस कार्यक्रम में 11 लाभुकों को मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना, 05 लाभुकों को मनरेगा के तहत जॉबकार्ड और 03 लाभुकों को सिंचाई कूप योजना तथा 10 लाभुकों को कम्बल का लाभ दिया गया। इस कार्यक्रम में काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुये और उनके द्वारा कुल 332 आवेदन दिया गया। जिसमें से 52 आवेदन को निष्पादन कार्यक्रम स्थल पर किया गया। अधिकांश प्राप्त आवेदन प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राशन कार्ड से संबंधित था। इसके अतिरिक्त 15वीं योजना अन्तर्गत 04 पूर्ण योजनाओं गार्डयाल निर्माण 01, नाल निर्माण 01 और 01 पी०सी०सी० निर्माण का उद्घाटन भी किया गया। कोविड वेक्सिनेशन, कोविड जाँच एवं पशुचिकित्सा के तहत भी ग्रामीणों को लाभ दिया गया। इस कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी-सह- वरीय पदाधिकारी, दुमका सदर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका सदर, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, दुमका, प्रखण्ड पशु चिकित्सा पदाधिकारी, दुमका सदर, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, मनरेगा, मुखिया सक्ति -अन्य कई जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
==========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment