Thursday 18 November 2021

दिनांक- 12 नवंबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1338

 दिनांक- 12 नवंबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1338


उपायुक्त की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में विभिन्न योजनाओं के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी।


बैठक में सर्वप्रथम उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना,अंबेडकर आवास योजना सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की।उन्होंने कहा कि योजना में आ रही बाधाओं को दूर करते हुए योजनाओं को मिशन मोड में पूर्ण कराने की आवश्यकता है।उन्होंने कहा कि सूची तैयार कर अपूर्ण योजनाओं को पूर्ण कराने का कार्य किया जाय।उन्होंने कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करने से योजना ससमय पूर्ण किया जा सकेगा।उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य करें।जो भी समस्या आ रही है उसे नियमानुसार दूर करते हुए योजनाओं के कार्य को पूर्ण किया जाय।


उपायुक्त ने 15 वीं वित्त आयोग की राशि से किये जाने वाले कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि योजनाओं का चयन आवश्यकता के अनुरूप किया जाय।उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर तक विकास की योजनाओं को पहुचाना है।इस दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखा जाय कि चयनित योजना की आवश्यकता उक्त पंचायत को है अथवा नहीं है।योजना का चयन स्थानीय सभी लोगों को ध्यान में रखते हुए किया जाय।


इस दौरान जिला परिषद द्वारा किये जाने वाले कार्यों की भी समीक्षा की एवं आवश्यक निदेश दिया।


उपायुक्त ने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के आवेदनों का निष्पादन करने हेतु बैंकों के साथ समन्वय बनाकर कार्य किया जाए।अधिक से अधिक लोगों को केसीसी ऋण से जोड़ा जाए।उन्होंने कहा कि आवेदनों की स्वीकृति की रफ्तार को बढ़ाने की जरूरत है।उन्होंने निर्देश दिया कि अधिक आवेदन प्राप्त किया जाए साथ ही उसी अनुपात में आवेदन भी स्वीकृत किये जायें। उन्होंने कहा कि प्रखंडवार लक्ष्य दिया गया है लक्ष्य के अनुरूप सभी प्रखंड कार्य करें ताकि अधिक से अधिक किसानों को केसीसी ऋण का लाभ दिया जा सके।


स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने यूसी कलेक्शन कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि जिम्मेदारी तय करते हुए यूसी कलेक्शन का कार्य मिशन बोर्ड में किया जाए।


कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने छात्रावास के मरम्मती का डीपीआर बनाने का निर्देश दिया उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द सभी प्रक्रिया पूरी करते हुए मरम्मती का कार्य पूर्ण किया जाय।


उपायुक्त ने कहा कि जिले के 100 आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बनाया जाएगा। वैसे आंगनबाड़ी केंद्र जो किराए के मकान पर चल रहे हैं उसे चिन्हित करते हुए उसके लिए भूमि चिन्हित करने का कार्य करें। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में बिजली पानी शौचालय की व्यवस्था निश्चित रूप से रहे। उक्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के 15 वे वित्त आयोग की राशि का उपयोग जरूरी प्रक्रिया पूरी करते हुए किया जा सकता है।


उपायुक्त ने जेएसएलपीएस की समीक्षा करते हुए कहा कि फूलो झानो आशीर्वाद योजना के माध्यम से हड़िया बेचने वाले को चिन्हित करते हुए उन्हें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने का कार्य किया जाए।


उन्होंने कहा कि पलाश मार्ट से अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़ने का कार्य किया जाए।ताकि वे स्वरोजगार से जुड़कर अपनी आर्थिक स्थिति बेहतर कर सकें।उन्होंने परिसदन दुमका में भी पलाश मार्ट खोलने का निर्देश दिया।


========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment