Monday, 22 November 2021

दिनांक- 20 नवंबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1362

 दिनांक- 20 नवंबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1362


प्रमंडलीय आयुक्त ने प्रखंड कार्यालय जामा का किया निरीक्षण...

=======================================

अनियमितता एवं लापरवाही करने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों पर नियमानुसार कार्रवाई करने एवं स्थानांतरण करने के दिए निर्देश...

=======================================

संताल परगना प्रमंडलीय आयुक्त चंद्र मोहन प्रसाद कश्यप ने जामा प्रखंड  कार्यालय का निरीक्षण किया। प्रमंडलीय आयुक्त का स्वागत प्रखंड परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया। प्रखंड कार्यालय कक्ष में आयुक्त ने बारी-बारी से विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का बिंदुवार समीक्षा की। सर्वप्रथम मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021 के संबंध में  निर्देश दिया कि निरीक्षण पंजी व्यवस्थित रूप से बनाया जाए। प्राप्त फॉर्म 6, 7 एवं 8 आवेदनो को 7 दिनों के अंदर प्रोसेस में डाला जाए।  मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन कर कार्य को समय पूरा करने का निर्देश दिया।  बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों पर निगरानी रखने का निदेश दिया। ऑफलाइन एवं ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों का निष्पादन करें। विशेष कैम्प का आयोजन कर सभी बीएलओ के फोन में गरुड़ ऐप एवं वोटर हेल्पलाइन एप्प डाऊनलोड कराने का निदेश दिया। 

आयुक्त ने वर्ष 2016-17 एवं 2017-18  लंबित आवास निर्माण के कारण पूछे। आयुक्त ने बीपीओ को निर्देश दिया कि लाभुक के खाते में पहली किस्त भेजने के उपरांत जो भी लाभुक आवास का निर्माण नहीं कराएं हैं फील्ड विजिट कर आवास निर्माण कराया जाए और नहीं निर्माण कराने वाले लाभुकों पर नियमानुसार कारवाई किया जाए। आयुक्त ने कहा कि प्रखंड में सिर्फ खानापूर्ति के लिए काम नहीं करें। सरकार के पैसों का दुरुपयोग ना किया जाए। दुरुपयोग करने वाले व्यक्तियों पर नियमानुसार कार्रवाई करें। अपने कार्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा से करें।

आपूर्ति विभाग के समीक्षा के क्रम में आयुक्त ने निर्देश दिया कि सभी डीलर के दुकानों पर सूचना पट्ट, भंडारण सूचना एवं  लाभुकों की विवरणी अंकित हो।

लोगों को खाद्यान्न के साथ केरोसिन तेल भी सरकार द्वारा निर्धारित दर पर ही लाभुकों को मिले यह सुनिश्चित किया जाए। यूआईडी सीडिंग का कार्य जल्द से जल्द शत प्रतिशत करने का निर्देश दिया। 

शिक्षा विभाग के समीक्षा के क्रम में छात्रवृत्ति हेतु लगभग 7000 बच्चों के अकाउंट नहीं खुलने पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी पर नाराजगी व्यक्त की।अपने कार्यों का निर्वहन ठीक ढंग से नहीं करने हेतु प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी को विभागीय कार्रवाई करते हुए स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया।

साथ ही आयुक्त ने प्रखंड व अंचल कार्यालय के दस्तावेज व अभिलेखों का संचिकाओं का नियमानुसार संधारण नहीं रहने के कारण प्रखंड नाजिर का स्थानांतरण करने का निर्देश दिया। 


आयुक्त ने 14वें एवं 15वे वित्त आयोग से संचालित योजनाओं का स्थल जांच करने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी जामा को दिया।

आयुक्त ने कहा कि हर पंचायत का भौतिक निरीक्षण कर तकनीकी एवं भौतिक स्थिति का प्रतिवेदन इस माह के अंत तक प्रमंडलीय कार्यालय में  बीडीओ को उपलब्ध कराने का निदेश दिया।। 

आयुक्त ने निर्देश दिया कि प्रखंडों में चल रही इंदिरा आवास को अविलंब पूरा करें। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा के तहत योजनाओं में नियमों का अनुपालन करते हुए कार्यो में प्रगति लाये व कार्यो को पूर्ण करे। हर पंचायत भवन में बृहस्पतिवार को मनरेगा दिवस मनाया जाए यह सुनिश्चित हो। पंचायत भवन प्रतिदिन खुले।  रोजगार सेवक एवं पंचायत सेवक पंचायत भवन में बैठे यह सुनिश्चित करें। 

इसके अतिरिक्त आयुक्त ने जेएसएलपीएस, पशुधन योजना, डाकिया योजना, साड़ी धोती योजना, आम बागवानी की समीक्षा की।

इस मौके पर प्रभारी उपनिदेशक जनसंपर्क जुगनू मिंज, प्रखंड विकास पदाधिकारी,जामा एवं प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे। 


==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment