Tuesday 2 November 2021

दिनांक- 2 नवंबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1317

 दिनांक- 2 नवंबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1317


उपायुक्त ने जरमुंडी प्रखंड कार्यालय के सभागार में की सभी विभागों की समीक्षा बैठक की


सभी विभाग को लक्ष्य के अनुरूप मिशन मोड में कार्य करने का दिया निदेश

===========================

उपायुक्त ने जरमुंडी प्रखंड कार्यालय के सभागार में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के अद्यतन स्थिति की समीक्षा की।उन्होंने विभागवार समीक्षा करते हुए कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक कल्याणकारी योजनाओं को ससमय पहुचाने के लिए सभी आपस मे समन्वय बनाकर कार्य करें। प्रखंड स्तर के अधिकारी, कर्मी अपने दायित्व का निर्वहन पूरी तत्परता से करें ताकि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी योग्य लाभुकों को मिल सके।


इस दौरान उन्होंने आपूर्ति विभाग अंतर्गत सोना सोबरन धोती साड़ी योजना,खाद्यान्न उठाव एवं वितरण,आधार सीडिंग, धान अधिप्राप्ति आदि की समीक्षा की।उन्होंने निदेश दिया कि सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना के तहत योग्य लाभुकों के बीच एक सप्ताह में शत प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करें।कहा कि राशन कार्ड से आधार लिंक शत प्रतिशत करना सुनिश्चित करें।उन्होंने निदेश दिया कि  1 से 15 तारीख के बीच खाद्यान्न का उठाव तथा 15 से 30 तारीख के बीच खाधान्न का वितरण हर हाल में सुनिश्चित करें।बताया गया कि जरमुंडी प्रखंड में वर्तमान में तीन धान अधिप्राप्ति केंद्र हैं।उपायुक्त ने निर्देश दिया कि अधिक से अधिक किसानों का रजिस्ट्रेशन कराया जाए ताकि इस वित्तीय वर्ष में अधिक से अधिक धान क्रय किया जा सके।


मनरेगा अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना,शहीद पोटो हो खेल विकास,दीदी बाड़ी मनरेगा की लंबित योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने निदेश दिया प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लंबित योजना को जल्द से जल्द मिशन मोड में पूर्ण करें।साथ ही जियो टैगिंग के कार्य को भी पूर्ण किया जाय।पंचायत सेवक तथा रोजगार सेवक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से योग्य लाभुकों को जोड़ने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि स्वीकृत आवास के लाभुकों को किश्तों का भुगतान ससमय किया जाए ताकि योजनाएं निर्धारित समय सीमा में पूर्ण की जा सके।


जेएसएलपीएस अंतर्गत फूलो झानो आशीर्वाद योजना,वन धन योजना,पलास मार्ट,स्वरोजगार के समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहा कि बासुकी अगरबत्ती के निर्माण कार्य से अधिक से अधिक महिलाओं को प्रशिक्षित कर जोड़ा जाय ताकि वे स्वरोजगार से जुड़कर अपनी आर्थिक स्थिति बेहतर कर सकें।


पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के समीक्षा के क्रम में उन्होंने लंबित योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निदेश दिया।उन्होंने पंचायतवार यूसी कलेक्शन के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का निदेश दिया।


कृषि विभाग के समीक्षा के क्रम में उन्होंने केसीसी के आवेदनों को अधिक से अधिक प्राप्त करने का निदेश दिया।कहा कि आवेदन जमा लेते समय यह सुनिश्चित कर लें कि सभी प्रकार के दस्तावेज संलग्न रहे।यदि आवेदन में किसी प्रकार की कोई कमी रहे जाती है तो उसे तुरंत दूर कर लें।आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले दस्तावेज की चेक लिस्ट तैयार कर लाभुक को उपलब्ध करा दें ताकि आवेदन के साथ सभी दस्तावेज लाभुक उपलब्ध करा दे।उन्होंने कहा कि बैंक के साथ समन्वय स्थापित कर आवेदन को सेंक्शन कराने का कार्य किया जाय।


उपायुक्त ने मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत  लाभुकों के चयन करने की प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये।बैठक में योजना के लाभुकों द्वारा भरे गए सभी आवेदनों की जांच कर शीघ्र योजना से आच्छादित करने का निर्देश दिया।कहा कि जेएसएलपीएस लाभुकों के चयन में आवश्यक सहयोग प्रदान करें।


उपायुक्त ने समाज कल्याण अंतर्गत टीएचआर,आंगनबाड़ी केंद्र के भवन,विद्युतीकरण,शौचालय,पेयजल,तेजस्विनी सुकन्या योजना,कन्यादान योजना की समीक्षा की। सुकन्या योजना के तहत बेहतर  प्रदर्शन की सराहना करते हुए अन्य योजनाओं में भी ऐसी प्रकार की प्रगति करने का निर्देश दिया।


उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत विद्यालय तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल शौचालय के साथ बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।


श्रम विभाग की समीक्षा के क्रम मे लक्ष्य के अनुरूप कार्य होने पर  उपायुक्त ने  ई श्रम में रजिस्ट्रेसन हेतु  संबंधित विभाग के बेहतर कार्य की सराहना की ।उन्होंने कहा कि असंगठित क्षेत्र के मजदूर मनरेगा के मजदूरों का डाटाबेस तैयार किया जाए। प्रखंड तथा पंचायत स्तर पर विशेष अभियान चलाकर रजिस्ट्रेशन का कार्य तेजी से किया जाए।श्रमिक कार्ड 2021 के अंतर्गत  सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का केंद्रीकृत कर डेटाबेस तैयार करना है।


स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में

आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य केंद्रों एवं ब्लॉक स्तर पर साप्ताहिक व प्रत्येक महीने बैठक  करने हेतु निर्देशित किया गया।

सभी सीएचसी,पीएचसी में नर्स व स्वास्थ्य कर्मी प्रतिनियुक्त हो इस हेतु विशेष रुप से प्रयास किया जायेगा।

 इंस्टीटूटनल डिलीवरी को अधिक से अधिक बढ़ाया जाए एवं चाइल्ड केयर के साथ मातृत्व लाभ से लोगों को अवगत कराने का कार्य घर घर जा कर सहिया करें।साथ ही समय समय पर एनम, सहीया,सेविका,विभिन्न स्तरों पर स्वास्थ्य की बैठक करें   । उपायुक्त ने प्रखंड अंतर्गत टीकाकरण, सैंपल कलेक्शन,  इत्यादि कई बिंदुओं की जानकारी लेते हुए समीक्षा की। उपायुक्त ने संबंधित को सामुदायिक स्वास्थ्य भवन में डॉक्टर्स के उपलब्धता के साथ ही सभी आवश्यक सुविधाओं के साथ साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को टीकाकरण से अच्छादित कार्य में लक्ष्य बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया।


इसी क्रम में उपायुक्त ने शिक्षा  की गुणवत्ता को बेहतर से बेहतर सुधार करने की आवश्यकता को बताते हुये आधिक से अधिक बच्चों का नामांकन हो सके साथ ही ड्राप आउट को कम किया जा सके इस हेतु विद्यालय परिसर में सभी  बेसिक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। वैसे विद्यालय भवन जो जर्जर अवस्था मे है उन्हें चिन्हित कर उनके मरम्मत का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।


 समाजिक सुरक्षा विभाग अंतर्गत विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारी को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

###

==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment