Sunday 7 November 2021

दिनांक- 07 नवंबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1326

 दिनांक- 07 नवंबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1326


उपायुक्त के निदेशानुसार  सदर प्रखण्ड  सभागार में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका द्वारा सभी पंचायत सचिव और मुखिया के साथ बैठक किया गया। जिसमें 15 वीं वित्त आयोग से संबंधित योजनाओं एवं योजनाओं में की जानी वाली व्यय का समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका द्वारा बताया गया कि पिछले 9 दिनों में 360 से अधिक योजनाओं को प्रारंभ करते हुए प्रथम अग्रिम भुगतान किया गया है। अभी तक ग्राम पंचायतों के लिए प्राप्त राशि में से 90 प्रतिशत राशि का योजना का चयन कर लिया गया है। जिसमें से अधिकांश में कार्य प्रारंभ भी हो गया है। उपस्थित सभी पंचायत सचिव और मुखिया द्वारा बताया गया कि योजनाओं में कार्य प्रगति तेजी से चल रहा है। अगले 10 दिनों में बहुत सारी योजनाएं पूर्ण हो जायेगा। कड़हरबील, आसनसोल, बन्दरजोरी, कुरूवा, घासीपुर, गादीकौरेया, कैराबनी, दरबारपुर, बड़तल्ली, लखीकुण्डी, भुरकुण्डा और मालभण्डारो के पंचायत सचिव और मुखिया को TIED FUND से कार्य हो रहे योजनाओं में तेजी से प्रगति लाने का निदेश दिया गया तथा कड़हरबील और रामपुर पंचायत के पंचायत सचिव और मुखिया को UNTIED FUND से कार्य हो रहे योजनाओं में तेजी से प्रगति जाने का निदेश दिया गया। बैठक में प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी, दुमका भी उपस्थित थे। 


==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment