दुमका 23 नवंबर 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -1372
उपायुक्त,दुमका के निदेशानुसार सदर प्रखण्ड के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में प्रखण्ड स्तरीय बैंकर्स कमिटी की बैठक आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित हुए। बैठक में मत्स्य विभाग और पशुपालन विभाग से संबंधित विशेष कैम्प में प्राप्त आवेदनों को 14 दिनों के अन्दर निष्पादन करने का निदेश जिला एलडीएम दुमका द्वारा किया गया। बैठक में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका द्वारा केसीसी के संबंध में जानकारी दिया गया कि अभी भी के०सी०सी० से संबंधित 3000 से अधिक आवेदन बैंकों में लंबित है। उनसे अनुरोध किया गया कि जल्द से निष्पादन कर केसीसी स्वीकृत करें। 15वीं वित्त योजनान्तर्गत लाभुक समिति के खाता खोलने, चेकबुक T उपलब्ध कराने आदि के संबंध में भी सभी बैंकों से सहयोग करने का अनुरोध किया गया । इसके अतिरिक्त "आपके अधिकार आपका सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भी सभी बैंकों को सहयोग करने का निदेश दिया गया। बैठक में बीटीएमएटीएम, जेएसएलपीएस के प्रखण्ड समन्वयक आदि भी उपस्थित थे।
==========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment