Sunday 28 November 2021

दुमका 23 नवंबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -1371

 दुमका 23 नवंबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -1371


उपायुक्त दुमका के निदेशानुसार दुमका सदर प्रखण्ड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में सभी पंचायत सचिव, पंचायत स्वंयसेवक, सभी कनीय अभियंता, सहायक अभियंता, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा और प्रखण्ड समन्वयक ( प्रधानमंत्री आवास) के साथ समीक्षा बैठक किया गया। बैठक में 15वीं वित्त अन्तर्गत योजनाओं के क्रियान्वयन, वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए GPDP (ग्राम पंचायत विकास योजना के लिए सभी पंचायत सचिव को निदेश दिया गया कि विहित समय के अन्दर योजनाओं को पूर्ण करें तथा अगले वित्तीय वर्ष के लिए योजनाओं की सूची तैयार करें। प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 और 2020-21 के लंबित आवासों को हर हाल में 31 दिसम्बर 2021 तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें। मनरेगा योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 के कुल 26 लंबित योजनाओं को हर हाल में एक सप्ताह में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। साथ में योजनाओं के जियो टेंगिग, महिलाओं के भागीदारी, 100 दिन रोजगार उपलब्ध कराने के संबंध में भी उपस्थित प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी और कनीय अभियंता को निदेश दिया गया। इसके अतिरिक्त "आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में प्राप्त हो रहे पेंशन, जन्म-मृत्यु आदि से संबंधित आवेदनों को एक सप्ताह के अन्दर जाँच कर कार्यालय में जमा करने का निदेश दिया गया। 


==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment