Monday, 29 November 2021

दिनांक- 29 नवंबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1399

 दिनांक- 29 नवंबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1399


लाभुकों ने कहा धन्यवाद मुख्यमंत्री जी


काठीकुंड प्रखंड के अस्ताजोड़ा पंचायत में आयोजित आपके अधिकार-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में लाभुकों के बीच ग्रीन राशन कार्ड एवं जॉब कार्ड का किया गया वितरण


एक-दो नहीं 25 लाभुकों के बीच किया गया राशन कार्ड तथा 7 लाभुकों के बीच जॉब कार्ड का किया गया वितरण

===========================

काठीकुंड प्रखंड के अस्ताजोड़ा पंचायत में आयोजित आपके अधिकार-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान एक-दो नहीं 25 लाभुकों के बीच ग्रीन राशन कार्ड का वितरण किया गया।साथ ही 7 लाभुकों के बीच जॉब कार्ड का वितरण किया गया।प्रखंड विकास पदाधिकारी काठीकुंड रजनीश कुमार ने लाभुकों को ग्रीन राशन कार्ड तथा जॉब कार्ड समर्पित किया।सभी लाभुकों ने एक स्वर में माननीय मुख्यमंत्री तथा जिला प्रशासन का धन्यवाद दिया।


कार्यक्रम के दौरान ग्रीन राशन कार्ड प्राप्त करने वाली लाभुक मीनू सोरेन,बिटिया मुर्मू,अंजना सोरेन,आशा देवी कहती हैं बहुत खुश हूं।अब हम सब भी जन वितरण प्रणाली की दुकान से राशन ले सकेंगे।कहती हैं हम सभी बहुत दिनों से राशन कार्ड के लिए परेशान थे।इस कार्यक्रम का आयोजन हमारे पंचायत में होने से हम सभी को बिना किसी दौड़ भाग के आसानी से राशन कार्ड मिल गया।सरकार,हमारे मुख्यमंत्री तथा जिला प्रशासन का तहे दिल से धन्यवाद।


इन्हें भी मिला राशन कार्ड...


समीना बीवी,बबली पवरिया,नेबजन बीवी,हेमंती टुडू,उजाला खातून,सबेरा बीवी,सफेरा बीवी,राहीना बीवी,लखी देवी,प्रमोद सोरेन,लीलमुनि मरांडी,लीलो देवी,पानमुनी मोहलनी,मंजूर अंसारी,रुक्सार प्रवीण,इलीमा केवट,सुबोबती देवी,संतोष केवट,पकलु केवटिन,रानी कुमारी,ललिता देवी


इस दौरान उल्फत अंसारी,संसती हेम्ब्रम, सलीम अंसारी,आनंद मोहली, सुधीर मोहली,खुर्शीद आलम,इलतमस अंसारी को जॉब कार्ड प्रदान किया गया।इन सब ने भी सरकार को धन्यवाद दिया।


कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए थे।साथ ही ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही थी।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment