Thursday 6 December 2018

दुमका 06 दिसम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1128
दुमका में बनेगा मेगा इंडोर स्पोर्टस काॅम्पलेक्स...

दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार ने पूराने बस स्टैण्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कहा कि पूराने बस स्टैण्ड का कायाकल्प कर इंडोर मेगा स्पोर्टस काॅम्पलेक्स बनाया जायेगा। दुमका जिला में कोई भी स्पोटर्स काॅम्पलेक्स मौजूद नहीं है। उन्होंने कहा कि कई खेल प्रेमियों को इसकी कमी महसूस होती है। इस मेगा स्पोर्टस काॅम्पलेक्स में स्वीमिंग पूल, लाॅन टेनिस स्पोर्टस, बास्केट बाॅल कोट की बेहतर सुविधा होगी। साथ ही बैंडमिटन कोट नेषनल लेवल गेम के आयोजन को ध्यान में रखकर बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि यहां एक मेगा इंडोर स्पोर्टस विकसित करेंगे साथ ही साथ एक स्वीमिंग पूल हाफ ओलोपिंक या फूल ओलोपिंक साईज का होगा। विभाग से बातचीत कर इसे बनवाया जायेगा। बाकी बचे जगहों पर ट्राईवल आर्टस सेंटर और म्यूजियम की स्थापना की जायेगी। उन्होंने कहा कि विभाग को जिला प्रषासन द्वारा भूमि का प्रतिवेदन भेजा जा चुका है। तथा आगे की प्रक्रिया की जा रही है। दुमका जिले के भीतर खासकर मुख्यालय में कोई भी बेहतरीन पार्क नही हैं। जहां पर लोग अपने परिवार और बच्चे-बच्चियों के साथ घुम सके। उन्होंने कहा कि जिला प्रषासन नगर विकास से बातचीत कर रही है ताकि नगर परिषद को तत्काल राषि उपलब्ध कराई जा सके। राषि मिलने के उपरांत नगर परिषद द्वारा आमजनों के लिए एक बेहतरीन एवं भव्य पार्क बनाया जायेगा।





No comments:

Post a Comment