दुमका 06 मार्च 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0238
समाज कल्याण मंत्री ने किया स्विमिंग पूल का शिलान्यास एवं फावड़ा चलाकर निर्माण कार्य को किया प्रारंभ...
समाज कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने दुमका सरकारी बस स्टैंड में पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के तहत होने वाले स्विमिंग पूल निर्माण का फीता काटकर एवम नारियल फोड़ कर विधिवत रूप से शिलान्यास किया साथ ही मंत्री ने फावड़ा चलाकर स्विमिंग पुल के निर्माण कार्य को प्रारंभ किया ।
इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने कहा कि उप राजधानी दुमका हर क्षेत्र में आगे बढ़ने को तैयार है और आगे बढ़ रहा है लेकिन संसाधनों के अभाव में कई बार पीछे रह जाता है। सरकार और जिला प्रशासन दुमका को हर क्षेत्र में बेहतर बनाने के लिए कृत संकल्पित है।पिछले कुछ वर्षों में सरकार तथा जिला प्रशासन द्वारा जिले में कई कार्य किये गए हैं। दुमका को दमकता दुमका बनाने के लिए निरंतर कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेगा स्पोर्ट्स कंपलेक्स के पहले चरण में दुमका में स्विमिंग पूल का निर्माण किया जा रहा है। जिला प्रशासन के प्रयास से ही यह कार्य संभव हो सका है। दुमका के लिए मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स एक बड़ी उपलब्धि के रूप में जाना जाएगा। बहुत जल्द यह स्विमिंग पूल बनकर तैयार हो जाएगा और यहां के लोगों को इसका फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि खेल विभाग के द्वारा निर्माण में जो भी राशि दी जा रही है इसके अलावा अगर और भी किसी प्रकार की राशि की जरूरत पड़ती है तो कल्याण विभाग द्वारा उक्त राशि दी जाएगी। राज्य सरकार हर क्षेत्र में कार्य कर रही है। लोगों को सरकार द्वारा किए गए कार्य धरातल पर दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाज के सहभागिता से ही कोई भी कार्य सफल हो सकता है। समाज के लोग आगे आएं तथा अपना योगदान दें। आप सभी का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि स्विमिंग पूल का रखरखाव बेहतर ढंग से हो यह स्थानीय लोगों की जिम्मेवारी है। एक जिम्मेवार नागरिक की तरह अपने कर्तव्य को समझें। समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि राज्य स्तरीय बालिका आवासीय फुटबाॅल प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन किया गया है। यहां के युवा, हमारी बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़े यह सरकार की सोच है। इस आवसीय फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र से हमारी बेटियाँ खेल कूद के क्षेत्र में निश्चित रूप से आगे बढ़ेंगी।
समय सीमा में पूरा होगा स्विमिंग पुल का निर्माण कार्य...
इस अवसर पर दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि बहुत जल्द यह स्विमिंग पूल बनकर तैयार हो जाएगा। निविदा की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। दुमका को एक बेहतर शहर के रूप में विकसित करने के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन विभिन्न क्षेत्रों में लगातार कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में स्विमिंग पूल के निर्माण कार्य को प्रारंभ किया गया है। मेगा स्पोर्ट्स कंपलेक्स के निर्माण से भविष्य में यहां कई प्रकार के प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जा सकेगा। दूसरे चरण में बैडमिंटन कोर्ट, स्क्वैश कोर्ट और कई प्रकार के इंडोर खेल के लिए मैदान का निर्माण किया जाएगा । उपायुक्त ने कार्यकारी एजेंसी को निदेश दिया कि जल्द से जल्द कार्य को प्रारंभ किया जाए ताकि एक निर्धारित समय सीमा में इसे पूरा किया जा सके।
इस अवसर पर जिला खेल कूद संघ के सचिव उमा शंकर चैबे ने धन्यवाद ज्ञापन किया ।
इस शिलान्यास कार्यक्रम में प्रशिक्षु आई ए शशि प्रकाश के साथ जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी ,जिला खेलकूद संघ के सदस्य एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment