दुमका 12 मार्च 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0264
अब लर्निंग लाईसेंस के लिए भी देना होगा ऑनलाईन टेस्ट...
विभागीय निदेशानुसार दुमका जिला में लर्निग लाईसेंस लेने हेतु ऑनलाईन टेस्ट जिला परिवहन कार्यालय में लिया जाएगा। जिसमें पास होने के उपरान्त ही चालक को लर्निग लाईसेंस मिलेगा। उक्त टेस्ट में यातायात संबंधी वैकल्पिक प्रश्न पुछे जाते हैं। जिसमें 3-4 विकल्प दिये जाते है। आवेदक द्वारा 60 प्रतिशत प्रश्न हल करने पर ही वे पास करते हैं। जिला परिवहन पदाधिकारी विनय मनीष लकड़ा के निदेशानुसार 12 मार्च से यह ऑनलाईन टेस्ट का शुभारंभ किया गया है। जिसमें पर्यवेक्षक के रुप में सड़क सुरक्षा कोषांग के कुमार क्रान्ति किशोर को नियुक्त किया गया है। ऑनलाईन टेस्ट में सर्वप्रथम मॉक टेस्ट लिए जाते हैं, फिर रियल टेस्ट होता है। आज कूल 04 अभ्यर्थियों ने ऑनलाईन लर्निंग टेस्ट दिया जिसमें कूल 01 आवेदक ही पास कर पाए। बाकि के अवेदक पुनः री-टेस्ट फी जमा कर दुबारा टेस्ट दे सकते हैं।
No comments:
Post a Comment