दुमका 10 मार्च 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0258
मुख्यमंत्री के सचिव सह सूचना जनसम्पर्क विभाग के सचिव सुनील वर्णवाल ने बासुकीनाथ धाम पहुँचकर श्रावणी मेला के दौरान प्रत्येक वर्ष श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुविधाओं का अवलोकन किया। उप विकास आयुक्त दुमका ने उन्हें विस्तृत रूप से श्रावणी मेला के दौरान जिला प्रशासन के द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं की जानकारी दी। उप विकास आयुक्त ने उन्हें बताया कि श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं की तादाद को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के लिए कई सारी व्यवस्थाये की जाती है। श्रद्धालुओं के निः शुल्क आवासन केंद्र ,टेंट सिटी का भी निर्माण किया जाता है साथ ही विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों पर स्वास्थ्य शिविर भी लगाए जाते हैं।
सचिव सुनील वर्णवाल ने इस दौरान नव निर्मित प्रशासनिक भवन का भी अवलोकन किया एवं कई आवश्यक निदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द क्यू कॉम्प्लेक्स के निर्माण कार्य को पूरा किया जाए ताकि श्रावणी मेला से पूर्व क्यू कॉम्प्लेक्स तैयार हो जाये और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि इस वर्ष श्रद्धालुओं को कैसे और भी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करायी जाए इसका ब्लू प्रिंट तैयार करें। उन्होंने कहा कि बाबा धाम तथा बासुकीनाथ धाम में देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु पहुँचते है। इसे ध्यान में रखते हुए कार्य करें ताकि श्रद्धालु सरकार की एक बेहतर छवि लेकर वापस जाएं। इस दौरान उन्होंने मेला क्षेत्र का भी भ्रमण किया एवम कई आवश्यक निदेश दिया।
इस अवसर पर संताल परगना प्रमण्डल के आयुक्त भगवान दास ने मोमेंटो एवं दुमका जिला पर बने कॉफी टेबल बुक भेट किया।
इस अवसर पर डीआईजी राज कुमार लकड़ा, प्रशिक्षु आईएएस शशि प्रकाश, अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार एवं जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment