Saturday, 2 March 2019

दुमका 02 मार्च 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0222

पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखण्ड सरकार के तत्वावधान में जिला प्रशासन द्वारा दुमका के गांधी मैदान में शनिवार की सुबह आयोजित हुए सुबह-सवेरे सांस्कृतिक कार्यक्रम में संगीत की शुरूआत केषव के द्वारा वैष्णव जन तो तेने कहिये जे पीर पराई गान से हुई। 
साथ ही वही गांधी मैदान स्टेडियम दुमका में शाम 4ः00 बजे शनिपरब कार्यक्रम की शुरूआत की गई। मरषिला हांसदा ग्रुप, माणिक सेन ग्रुप तथा यूना टुडू ग्रुप के द्वारा नाट्क एवं संताली नृत्य की प्रस्तुति कर दर्षक को झूमने पर मजबूर कर दिया।
इस अवसर पर उद्घोषक झारखण्ड कला केन्द्र के प्राचार्य गौरकान्त झा और संयोजक मेरी सुसना टुडू तथा बड़ी संख्या में दर्षकगण उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment