Friday, 8 March 2019

दुमका 08 मार्च 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0253
आसन्न लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियों की समीक्षा हेतु दुमका समाहरणालय सभाकक्ष में उप विकास आयुक्त वरुण रंजन की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में लोकसभा चुनाव 2019 हेतु गठित सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों ने भाग लिया। उप विकास आयुक्त ने कार्मिक कोषांग से मतदान कर्मियों को दिए जाने वाले प्रशिक्षण के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही सभी मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण पूरे कर लिए जाए। जिला स्तर पर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिए जाए तथा प्रखंड विकास पदाधिकारियों की उपस्थिति में प्रखंड स्तर पर भी प्रशिक्षण दिए जाए। प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम तथा वीवीपैट की भी जानकारी दी जाए। इस प्रकार उन्होंने वाहन, मैटेरियल, आदर्श आचार संहिता, लेखा जांच, मीडिया कोषांग स्वीप इत्यादि कोषांग की जानकारी ली। विभिन्न कोषांगों द्वारा अबतक किए जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए उन्होंने चुनाव के दौरान किए जाने वाले कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त होने वाले सभी निर्देशों को सभी पदाधिकारी ध्यानपूर्वक पढ़ें तथा समझे एवं तदनुसार कार्य करें। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा प्राप्त होने वाले सभी अनुदेशों की प्रति सभी पदाधिकारियों को लिए जाने का निर्देश दिया। 
बैठक में प्रशिक्षु आईएएस शशि प्रकाश, अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार तथा सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।




No comments:

Post a Comment