Friday, 3 September 2021

दिनांक- 03 सिंतबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1077

 दिनांक- 03 सिंतबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1077



दुमका जिला अंतर्गत टीन बाजार के रहने वाले स्व ललित मोहन राय के पुत्र सोमनाथ राय ने आज उपायुक्त दुमका से शिष्टाचार मुलाकात की। मुलाकात के क्रम में सोमनाथ राय ने उपायुक्त के समक्ष अपने पिता स्व ललित मोहन राय के जीवन के अहम बातो को रखा। साथ ही उनके जीवन में सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर हासिल उपलब्धियों के बारे में अवगत कराया। जिस पर उपायुक्त ने स्व ललित मोहन राय के उपलब्धियों की सराहना की।


स्व ललित मोहन राय का जन्म 1943 में दुमका के टीन बाजार में हुआ था। इनका बचपन दुमका में ही बीता था। बचपन से ही उन्हें पेंटिंग का शौक था। संस्कृति संबंधी हर विचार विमर्श में, किसी न किसी प्रसंग में ललित मोहन रॉय का नाम हर समुदाय, हर वर्ग, हर स्तर पर लिया जाता रहा है। उत्सुकतावश वहाँ ललित मोहन रॉय से सम्पर्क किया गया तब कुछ जानकारियाँ प्राप्त हुई। संथाल परगना क्षेत्र की ललित कलाओं के शिक्षक के रूप में ललित मोहन रॉय सर्वमान्य भीष्म पितामह स्वरूप जाने-माने जाते हैं। कर्म का अलख जगाता वन प्रांतों में विचरण करता एक निष्णात कर्मयोगी! चाहे बैनर लिखने वाला कलाकार हो या कोई मूर्तिकार, इस क्षेत्र के जिस कलाकार से बातें कीजिये वही सूचना देगा कि कला का प्रथम पाठ उसने ललित से ही सीखा है।


स्व ललित मोहन रॉय के इन्हीं गुणों से प्रभावित होकर झारखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2005-06 में इन्हें राजकीय कला सम्मान से सम्मानित किया गया है। 

ललित जीवन के तीसरे पड़ाव की ओर अग्रसर होते हुये भी छात्रों को चित्रकला / मूर्तिकला का प्रशिक्षण पूर्ण मनोयोग से दे रहे थे। लगभग 50 वर्षों से कला की अनवरत साधना / सेवा का यह अनोखा उदाहरण है। प्रचार की कोई चाह नहीं बस कर्म ही कर्म। और इन्हीं गुणों ने, कला के प्रति समर्पण की अनवरतता ने इन्हें राजकीय सम्मान का पात्र बनाया।


स्व ललित के चित्रों में जनजातीय जीवन एवं प्रकृति का चित्रण प्रमुखता से हुआ है जो स्वाभाविक भी है। बिना किसी तकनीकी प्रशिक्षण के, स्वयं परिश्रम कर अपनी कला को विकसित करते हुये आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं। 

###

==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment