Monday, 20 September 2021

दिनांक-16 सितंबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1131

 दिनांक-16 सितंबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1131


समाहरणालय सभागार में जिला यूनिफाइड कमांड कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसएसबी के कमांडेंट सहित प्रखंड के अधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित थे। 


बैठक में एसएसबी के कमांडेंट एसएसपी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में किए जा रहे हैं कार्यों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी उन्होंने कहा कि जरूरतमंद बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री के साथ साथ बीज एवं कृषि उपकरण का भी वितरण किया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ स्थानों पर वेटरनरी कैंप लगाने की आवश्यकता है इस संदर्भ में उपायुक्त ने कहा कि स्थानों को चिन्हित करते हुए इसकी सूची उपलब्ध कराया जाए। ताकि जल्द से जल्द उक्त स्थल पर वेटरनरी कैंप का आयोजन किया जा सके। उपायुक्त ने कहा कि साथ ही डिसेबिलिटी कैंप का भी आयोजन किया जाएगा कैंप आयोजन कर वैसे लोग जो दिव्यांग होंगे उनके बीच प्रमाण पत्र का भी वितरण किया जाएगा साथ ही आवश्यक सामग्री का भी वितरण किया जा सकेगा।उपायुक्त ने कहा कि प्रमाण पत्र मिल जाने से उन्हें सरकार द्वारा दी जाने वाली राशि भी दी जा सकेगी। उपायुक्त ने कहा कि आत्मसमर्पण कर चुके नक्सलियों को जमीन प्राथमिकता के तौर पर उपलब्ध कराया जाए साथ ही उनके पूरे परिवार की सूची तैयार की जाए ताकि योग्य लाभुकों को सरकार की योजनाओं से आच्छादित किया जा सके। 


उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन की पूरी टीम सुदूरवर्ती क्षेत्रों में जाकर लोगों के समस्याओं को जानने का प्रयास करेगी और उसे दूर करने का कार्य करेगी ताकि सरकार और जिला प्रशासन के प्रति उनका विश्वास और भी बेहतर हो।

####

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment